Vistaar NEWS

Video: ग्वालियर में शादी में हर्ष फायरिंग, महिला ने भी गोली चलाई; पुलिस ने 6 लोगों पर FIR दर्ज की

Women also indulged in celebratory firing during the wedding ceremony.

शादी समारोह में महिलाओं ने भी हर्ष फायरिंग की.

Gwalior Harsh Firing: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया है. बदनाम बदनापुरा इलाके में युवक खुलेआम फायरिंग करते नजर आए. इस दौरान महिलाओं ने भी गोली चलाई. एक महिला बंदूक से हर्ष फायरिंग करती नजर आई. वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. आरोपियों की पहचान होने के बाद पुलिस ने एक महिला समेत 6 लोगों पर केस दर्ज किया है.

22 मई को 2 भाइयों की शादी एक साथ थी

ग्वालियर के बदनाम बदनापुरा इलाके से एक बार फिर खुलेआम हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया है. जानकारी के मुताबिक 22 मई को बदनापुरा में अजब सिंह धनावत के दो बेटों रंजीत और वरुण की एक साथ शादी थी. इस दौरान शादी समारोह में जश्न के दौरान कई लोगों ने लाइसेंसी और अवैध हथियारों से अंधाधुंध हर्ष फायरिंग की. हर्ष फायरिंग करने वालों मे एक महिला भी शामिल थी.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

CSP महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें महिला समेत कई लोग शादी में ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. जांच के बाद पता चला कि ये वीडियो 22 मई का है. इसके बाद पुलिस ने पहचान करते हुए आरोपी महिला समेत 6 लोगों पर FIR दर्ज की है.

ये भी पढ़ें: देश के 5 राज्यों में पहुंचा मानसून, पुणे में बादल फटने से घरों में पानी घुसा; MP-छत्तीसगढ़ में बारिश से तापमान गिरा

Exit mobile version