Indore News: नगर निगम कर्मचारियों और पार्षद पति के बीच हुए विवाद के मामले में दोनों पर पक्षों पर एफआईआर दर्ज की गई है. नगर निगम के एआरओ शैलेंद्र सिंह ने पार्षद पति सुनील हार्डिया और उनके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जबकि पार्षद से अभद्रता करने पर एआरओ शैलेंद्र सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं पूरे मामले पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा है कि मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में है.
टैक्स सर्वे के दौरान हुआ विवाद
पूरा मामला पिपलियाराव इलाके का है. यहां शनिवार को नगर निगम जोन 11 के एआरओ शैलेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ टैक्स सर्वे करने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान पार्षद पति सुनील हार्डिया,उनके बेटे का क्षेत्र के ट्रेवल्स संचालक बीरम सोलंकी से विवाद हो गया था. नगर निगम के अधिकारियों का आरोप है कि इस दौरान पार्षद पति ने नगर निगम के कर्मचारियों के साथ गालीगलौज की और धमकाया.
वहीं दूसरी ओर बीरम सोलंकी का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारी बिना किसी सूचना के घर के बाहर आ गए थे और बिना पूछे घर की पहली मंजिल की नाप लेने लगे. जब विरोध किया तो अधिकारी गालीगलौज करने लगे.
थाने के अंदर और बाहर हुई नारेबाजी
नगर निगम के कर्मचारी भंवरकुआं थाने में पार्षद पति के खिलाफ शिकायत करने पहुंचे थे. इस दौरान पार्षद के समर्थक भी पहुंच गए. दोनों की तरफ से रातभर थाने के अंदर और बाहर नारेबाजी होती रही. वहीं इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में है.
ये भी पढे़ं: MP VYAPAM Scam: CBI ने UP से पकड़ा व्यापमं घोटाले का सॉल्वर जावेद, 6 साल से था फरार
