Vistaar NEWS

”मंत्री की भाषा गटर जैसी”, कर्नल सोफिया पर टिप्पणी को लेकर HC की सख्ती, विजय शाह पर FIR के बाद इस्तीफे की अटकलें तेज!

vijay_shah

विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज

MP News: मध्य प्रदेश सरकार में आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह के खिलाफ इंदौर के मानपुर थाने में FIR दर्ज की गई है. यह FIR कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित बयान के मामले में एमपी हाई कोर्ट (MP High Court) की सख्ती के बाद की गई है. मंत्री शाह के बयान को लेकर MP हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए तुरंत FIR दर्ज करने के आदेश दिए थे. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि विजय शर्मा ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ गटर की भाषा का इस्तेमाल किया है. पढ़ें इस पूरे मामले की टाइमलाइन-

मंत्री विजय शाह ने दिया विवादित बयान

11 मई 2025 को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू स्थित रायकुंडा में MP सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने एक सभा को संबोधित किया था. इस सभा को संबोधित करते हुए मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद वह विवादों में घिर गए.

मंत्री विजय शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था- ‘जिन्होंने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े थे, मोदी जी ने उन लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई. उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा था. मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि अगर तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करेगी.’

देश भर में हुआ विरोध

11 मई को दिए गए इस बयान के बाद 12 मई 2025 को मंत्री विजय शाह चर्चाओं में आ गए. भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मंत्री विजय शाह के खिलाफ देश भर में लोगों का गुस्सा फूटा. विपक्षी दलों ने सड़कों पर उतरकर विजय शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की भी मांग हुई.

ये भी पढ़ें- इतनी भी क्या जल्दबाजी? कांग्रेस नेता को नहीं पता था मंत्री का नाम! विजय शाह की जगह ले लिया विश्वास सारंग का नाम

CM मोहन यादव ने किया तलब

इस पूरे मामले को लेकर 13 मई को हुई कैबिनेट बैठक के बाद CM डॉ. मोहन यादव ने मंत्री विजय शाह को तलब किया. इसके बाद मंत्री विजय शाह ने मीडिया के सामने आकर अपने इस बयान पर खेद जताया.

कर्नल कुरैशी के परिजनों से मिलने पहुंचे BJP नेता

मामले के तूल पकड़ने के बाद MP BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देश पर पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह समेत कई BJP नेता कर्नल सोफिया कुरैशी के घर पहुंचे. छतरपुर जिले के नौगांव स्थित कर्नल सोफिया के घर पर BJP नेताओं ने उनके परिवार से मुलाकात की और कहा- ‘सोफिया हमारे देश की बेटी हैं और हम उन पर गर्व करते हैं.’

हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान

14 मई 2025 को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने इस पूरे मामले में स्वत: संज्ञान लिया. न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन और न्यायमूर्ति अनुराधा शुक्ला की खंडपीठ ने इस मामले में सुनवाई करते हुए तुरंत FIR दर्ज करने का आदेश दिया.

‘कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ गटर की भाषा का इस्तेमाल’

कोर्ट ने आदेश में कहा- ‘विभिन्न अखबारों और डिजिटल मीडिया में सोमवार को महू के अंबेडकर नगर के रायकुंडा गांव में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हुई घटना के कारण इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेने के लिए यह अदालत मजबूर हुई है. मध्यप्रदेश सरकार के एक मौजूदा मंत्री, जिनका नाम विजय शाह है, ने भारतीय सेना की एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ ‘अभद्र भाषा’ का इस्तेमाल किया है.’

कोर्ट ने कहा- ‘सशस्त्र बल, शायद इस देश में मौजूद आखिरी संस्थान है, जो ईमानदारी, उद्योग, अनुशासन, बलिदान, नि:स्वार्थ भाव, चरित्र, सम्मान और अदम्य साहस को दर्शाता है और जिसे इस देश का हर नागरिक अपनी पहचान समझता है, उसे विजय शाह ने निशाना बनाया है. उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ गटर की भाषा का इस्तेमाल किया है.’

देर रात विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज

14 मई की देर रात मंत्री विजय शाह के खिलाफ इंदौर के मानपुर थाने में FIR दर्ज हुई है. थाना प्रभारी लोकेंद्र हिहोर ने धारा 152, 196 (1) (ख), 197 (1) ग के तहत FIR की ड्राफ्टिंग कराई.

CM ने दिए कार्रवाई के निर्देश

इस पूरे मामले में CM डॉ. मोहन यादव ने भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. 14 मई की देर रात CM डॉ. मोहन यादव के ऑफिस की तरफ से X पर पोस्ट कर जानकारी दी गई- ‘मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कैबिनेट मंत्री विजय शाह के बयान के संदर्भ में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

मंत्री विजय शाह ने फिर मांगी माफी

इस मामले को लेकर मंत्री विजय शाह ने 14 मई को एक बार फिर से एक वीडियो जारी करते हुए माफी मांगी. उन्होंने कहा- ‘मेरे बयान से समाज की भावनाएं आहत हुई हैं. उसके लिए मैं दिल से न केवल शर्मिंदा हूं बल्कि दुखी भी हूं. सभी लोगों से माफी मांगना चाहता हूं. हमारी बहन सोफिया क़ुरैशी ने राष्ट्र धर्म निभाते हुए जाति और धर्म से ऊपर उठते जो काम किया है, वो हमारी सगी बहन से भी ज्यादा सम्मानित है. सेना की सभी बहनों को मैं सलाम करता हूं. मेरे भाषण में मेरी मंशा थी कि बात को समाज के सामने सही तरीके से रखूं, लेकिन कुछ गलत शब्द निकल गए. इसके कारण मैं आज खुद शर्मिन्दा हूं. पूरे समाज और समुदाय से माफी मांगता हूं.’

बता दें कि इससे पहले भी विजय शाह ने माफी मांगते हुए एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वह हंसते हुए नजर आ रहे थे.

कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी?

कर्नल सोफिया कुरैशी का जन्म गुजरात के वडोदरा में हुआ है. कर्नल कुरैशी को बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना की टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी के रूप में जाना जाता है. कर्नल सोफिया कुरैशी सबकी नजरों में तब आईं जब वह विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दे रही थीं. उनके दादा और पिता ने भी भारतीय सशस्त्र बलों में सेवा की थी. कर्नल सोफिया कुरैशी ने साल 1999 में चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) से प्रशिक्षण प्राप्त कर सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन प्राप्त किया. साल 2000 में उन्हें भारतीय सेना के सिग्नल कोर में कमीशन दिया गया था. अपने सैन्य करियर में कर्नल सोफिया ने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन और उत्तर-पूर्व भारत में बाढ़ राहत कार्यों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

ये भी पढ़ें- पहले भी विवादों में रहे हैं कर्नल सोफिया पर टिप्पणी करने वाले विजय शाह, डिनर करने से इनकार करने पर रुकवा दी थी अभिनेत्री की शूटिंग!

क्या इस्तीफा देंगे मंत्री विजय शाह?

मंत्री विजय शाह के इस आपत्तिजनक बयान के बाद देश भर में उनका विरोध हो रहा है. हाई कोर्ट की सख्ती और CM डॉ. मोहन यादव के कार्रवाई के निर्देश के बाद विजय शाह के इस्तीफे की अटकलें भी तेज हो गई हैं.

Exit mobile version