Vistaar NEWS

Bhopal: पुलिस की पिटाई से DCP के साले की मौत का मामला, दोनों आरक्षकों पर FIR, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में असल वजह सामने आई

DSP's brother-in-law was beaten by police personnel.

Bhopal News: राजधानी भोपाल में पुलिस ने डीएसपी के साले की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक युवक उदित की शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हो गया है. पुलिस द्वारा युवक की पिटाई के मामले में पीड़ित परिजनों और लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा था. देर रात परिजनों ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया था. इसके बाद आज दोनों आरोपी आरक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. मारपीट कर हत्या करने की धाराओं में FIR दर्ज हुई है. शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्या का खुलासा कर दिया है. बाकी जानकारी फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो जाएगी.

पिटाई से इंटरनल ऑर्गन्स डैमेज हुए

दरअसल युवक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि युवक की पिटाई होने की वजह से पैंक्रियाज का इंटरनल ऑर्गन्स डैमेज हो गया. गंभीर चोट लगने से पेनक्रियाज हेमरेज हुआ. पेनक्रियाज हेमरेज होने के बाद युवक को ट्रॉमा अटैक आया जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. भोपाल जोन 2 के डीसीपी विवेक सिंह ने बताया कि घटना सामने आने के बाद दोनों आरोपी आरक्षकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी.

पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है कि मामूली विवाद को लेकर आरोपी दोनों आरक्षक मृतक से 10 हजार रिश्वत मांग रहे थे. रिश्वत नहीं देने पर दोनों आरक्षकों ने मिलकर मृतक पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए. जिसकी वजह से युवक की मौत हो गई. देर रात पीड़ित परिवार ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने में हंगामा किया था जिसके बाद पुलिस को दबाव में आकर एक्शन लेना पड़ा.

शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट के खुलासे ने सब को चौंका दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह साफ हो गया है कि पुलिस द्वारा मिली यातनाएं युवक सह नहीं पाया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

रात डेढ़ बजे की थी पार्टी

घटना के दौरान युवक के साथ मौजूद उसके दोस्त दीपेश बरकडे ने बताया कि रात को 1:30 बजे लगभग हम सभी दोस्त पार्टी किए हुए थे. इस दौरान रास्ते में कार में ही बीयर पी थी. उसके बाद मित्रों को अमन सरिया के पास इन्दपुरी इकठ्ठा होने के लिये बोला था. सभी लोग वहां पर इकठ्ठा हुए और वहां पर भी बीयर पी थी. नशे में तीनो ही इन्दपुरी में अमन सरिया के पास आई-10 लाल रंग की गाड़ी में बैठकर तेज आवाज में गाने चलाकर मस्ती कर रहे थे. इसी दौरान थाना पिपलानी से दो पुलिस कर्मी आये और पूछताछ करने लगे. तभी उदित कार से निकलकर भागा तो पुलिसकर्मीयो ने उसका पीछा किया. हमने उदित को थोडे आगे जाकर देखा. दूसरे दोस्त अक्षत ने उदित को गाडी में बैठा लिया और उसे लेकर चला गया. इस दौरान उदित को घबराहट हो रही थी, तो गाड़ी तेज किया और अक्षत हथाईखेडा रोड तरफ लेकर गया. जब वह थोडी देर बाद आनंद नगर तिराहा पर आया तो हमारे एक-दो दोस्त जो आनंद नगर तिराहा पर खड़े एक पुलिसकर्मी से बातचीत कर रहे थे. वहीं पर गाड़ी में देखा तो उदित कोई भी हलचल नही कर रहा था, तो हमने पुलिस वाले भैया को भी बताया और उदित को लेकर सांई अस्पताल चले गये, जहां सांई अस्पताल के डॉक्टर द्वारा उदित को देखकर एम्स अस्पताल ले जाने को कहा. जब हम एम्स अस्पताल पहुंचे तो वहां डाक्टर द्वारा उदित को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद हमने उदित के मरने कि सूचना उसके परिजनों को दी.

ये भी पढे़ं: ज्योतिरादित्य सिंधिया को समर्थक ने कहा ‘I Love You’, केंद्रीय मंत्री का जवाब हो गया वायरल

Exit mobile version