Vistaar NEWS

MP News: बाबा बागेश्वर पर विवादित टिप्पणी का मामला, पुलिस ने लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज किया

baba_bageshwar_dham

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बाबा बागेश्वर)

MP News: बाबा बागेश्वर पर विवादित टिप्पणी करने वाले प्रोफेसर के खिलाफ छतरपुर जिले के बमीठा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है. भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह मामला अफवाह फैलाने और भावनाओं को आहत करने के लिए केस लगाया है. प्रोफेसर ने बाबा बागेश्वर महिलाओं की तस्करी का आरोप लगाया था.

क्या है पूरा मामला?

उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्थित लखनऊ यूनिवर्सिटी के हिंदी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रोफेसर ने लिखा कि नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित छोटा भाई धीरेन्द्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है! इसकी गहन जांच करवाकर दोषी पाए जाने पर धीरेन्द्र को फांसी होनी चाहिए.

प्रोफेसर ने बाबा बागेश्वर पर ये टिप्पणी पुराने वीडियो को एंबेड करते हुए की थी. अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले प्रोफेसर रविकांत दोषी करार होने पर 3 साल की सजा हो सकती है. इस मामले में तुरंत गिरफ्तारी नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: मुरैना महापौर ने सरेआम उड़ाई कानून की धज्जियां, तलवार से सार्वजनिक मंच पर काटे 5 केक, वीडियो वायरल

बाबा बागेश्वर का बयान आया सामने

बाबा बागेश्वर ने कहा है कि अनवरत रूप से कुछ साजिशकर्ता लगे हुए हैं, जो धाम के लिए कुछ ना कुछ उपद्रव करते रहते हैं. हम हिंदुओं को एक करने में जुटे हैं. किसी ने हमारे बारे में कुछ कहा है. उनके खिलाफ बागेश्वर धाम जन समिति के लोगों ने FIR दर्ज करवाई है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे ऊपर लोग कितने भी आरोप लगाते रहें, हम सनातनी परंपरा के लिए ही रहेंगे. अभी और भी लोग बहुत कुछ कहेंगे. चाहे कुछ भी हो, हम अपने संकल्प से नहीं डिकेंगे.

Exit mobile version