Burhanpur Fire: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक टेक्सटाइल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इसके बाद फैक्ट्री के बॉयलर में भी कई धमाके हुए. आग इतनी भीषण थी कि 5 किलोमीटर दूर तक धुआं दिखाई दे रहा था. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. पूरा मामला गणपति थाना इलाके के खान भाई फैक्ट्री के पीछे का है. बताया जा रहा है कि आग से करोड़ों के नुकसान की संभावना है.
आग लगने के कारण लगा जाम
आग इतनी भीषण थी कि पूरे इलाके में धुआं छा गया. करीब 5 किलोमीटर दूर से भी धुआं दिखाई दे रहा था. वहीं आग लगने से जाम लग गया. हालांकि धीरे-धीरे लोगों को आगे बढ़ाया गया. बुरहानपुर सहित नेपानगर शाहपुर की दमकल की गाड़ियां भी आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और राहत काम जारी है.
MP News | बुरहानपुर के फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग लगने से धू धू कर जल उठी बीटी इंडस्ट्री#MadhyaPradesh #Burhanpur #Fire #VistaarNews pic.twitter.com/eKJ5DlEHKY
— Vistaar News (@VistaarNews) June 8, 2025
