Vistaar NEWS

Video: बुरहानपुर में आग लगने से टेक्सटाइल फैक्ट्री के बॉयलर में धमाके, धुआं-धुआं हुआ इलाका

A massive fire broke out in a textile factory in Burhanpur.

बुरहानपुर में टेक्सटाइल फैक्ट्री में भीषण आग लगी.

Burhanpur Fire: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक टेक्सटाइल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इसके बाद फैक्ट्री के बॉयलर में भी कई धमाके हुए. आग इतनी भीषण थी कि 5 किलोमीटर दूर तक धुआं दिखाई दे रहा था. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. पूरा मामला गणपति थाना इलाके के खान भाई फैक्ट्री के पीछे का है. बताया जा रहा है कि आग से करोड़ों के नुकसान की संभावना है.

आग लगने के कारण लगा जाम

आग इतनी भीषण थी कि पूरे इलाके में धुआं छा गया. करीब 5 किलोमीटर दूर से भी धुआं दिखाई दे रहा था. वहीं आग लगने से जाम लग गया. हालांकि धीरे-धीरे लोगों को आगे बढ़ाया गया. बुरहानपुर सहित नेपानगर शाहपुर की दमकल की गाड़ियां भी आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और राहत काम जारी है.

ये भी पढ़ें: Vistaar News In Shillong: जहां राजा रघुवंशी का शव मिला वहां विस्तार न्यूज़ पहुंचा, हजारों फीट नीचे फेंकी बॉडी; दाव से की थी हत्या

Exit mobile version