Vistaar NEWS

Madhya Pradesh: विजयपुर में उपचुनाव से पहले चली गोलियां, फायरिंग में कई आदिवासी घायल, चढ़ा सियासी पारा

madhya pradesh

विजयपुर में फायरिंग

Madhya Pradesh: श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग से दो दिन पहले फायरिंग हो गई है. क्षेत्र के तीन अलग-अलग आदिवासी बाहुल्य इलाकों में बदमाशों ने मारपीट और फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है. इस हमले में तीन लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वोटिंग से पहले हुई इस घटना को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है.

विजयपुर में फायरिंग

घटना विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के धनाचया सहराने, दंगपुरा गांव और कोटका के सहराने गांव की है. ये तीनों आदिवासी बस्तियां हैं, जहां बदमाशों ने मारपीट और फायरिंग की. इस हमले में तीन आदिवासी घायल हुए हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है. घायलों ने बताया कि करीब 9 बदमाश आए थे. वे सभी ग्रामीणों से वोट डालने की पर्ची मांग रहे थे. साथ ही वोट न डालने की बात कह रहे थे. कहा कि अगर वोट करना है तो BJP को डालना है. इस बात को लेकर मारपीट और फायरिंग की गई.

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत गांव पहुंची. घायलों को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोढर पहुंचाया गया, जहां से डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर विजयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा, पूर्व विधायक नीटू सिकरवार सहित कई कांग्रेसी नेता घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे.

प्रतिद्वंद्वी पर लगाए आरोप

देर रात विजयपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने अपने प्रतिद्वंदी BJP प्रत्याशी रामनिवास रावत पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा- ‘हर बार चुनाव में इस तरीके की वारदातें की जाती हैं. गरीब तबके के लोगों को दबाकर उनकी मतदान पर्ची ली जाती है. फिर उनके नाम से वोट डाले जाते हैं. हर बार रामनिवास रावत इसी तरह जीतते आ रहै हैं. हम सबसे पहले पुलिस अधिकारियों से कहेंगे कि जांच करके जल्द से जल्द, जो मुख्य आरोपी हैं उनको गिरफ्तार किया जाए. साथ ही जो फायरिंग करके फरार हो गए उनको भी जल्द से जल्द तलाशा जाए.’

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh में MSP पर धान, ज्वार और बाजरा की खरीदी इस दिन से होगी शुरू, उपार्जन नीति घोषित

पूर्व CM ने बोला हमला

विजयपुर में फायरिंग की घटना को लेकर MP के पूर्व CM कमलनाथ ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने X पर लिखा- श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग से पहले आदिवासियों पर फायरिंग की घटना अत्यंत चिंताजनक है. इस घटना में आदिवासी समुदाय के कई लोग घायल हो गए. इस घटना से स्पष्ट होता है कि विधानसभा उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी क्षेत्र का माहौल खराब करना चाहती है और मतदाताओं को डराना चाहती है.’

उन्होंने आगे कहा- ‘वोटिंग से ठीक पहले इस तरह की वारदात कानून व्यवस्था और चुनाव के इंतजाम पर भी बेहद गंभीर सवाल खड़े करती है. इस घटना से स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी खरीद फरोख्त की राजनीति से बाज नहीं आ रही. वह विधायक तो खरीद सकती है लेकिन जनता को नहीं खरीद सकती, इसलिए मतदाताओं के ऊपर गोलियां चलाई जा रही हैं. मैं माननीय निर्वाचन आयोग से अपील करता हूं कि उस घटना को अत्यंत गंभीरता से ले और विजयपुर विधानसभा में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराएं.’

PCC चीफ ने बताया हिस्ट्रीशीटर है

इस घटना को लेकर MP PCC चीफ जीतू पटवारी ने कहा- ‘विजयपुर में आदिवासी मतदाताओं पर गोली चलाने वाला डकैत बंटी रावत है, जो राजस्थान के करौली का रहने वाला है. भाजपा अब राजस्थान से गुंडे इम्पोर्ट कर मध्य प्रदेश की आम जनता पर गोलियां चलवा रही है. यह गुंडा 12 साल से डकैती कर रहा है, हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर अनगिनत मुकदमे दर्ज हैं और जो कई बार जेल जा चुका है. इसके बावजूद विजयपुर की पुलिस आरोपी का नाम छुपा रही है! अगर यह भाजपा और प्रशासन की मिलीभगत नहीं है, तो और क्या है? चुनाव में हार का डर सताने पर भाजपा अब राजस्थान के डकैतों का सहारा लेकर मध्य प्रदेश के मतदाताओं को डरा-धमका रही है. चुनाव आयोग से अपील है कि तुरंत हस्तक्षेप कर विजयपुर में लोकतंत्र की हत्या को रोके और भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करे.’

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में ठंड की एंट्री; सर्द होने लगी रातें, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

नेता प्रतिपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

विजयपुर में फायरिंग को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने BJP प्रत्याशी और वन मंत्री रमानिवास रावत पर बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा-‘ गोली चलाने वाला बंटी रावत कौन है. इसका क्या रिश्ता है रामनिवास रावत से. भाजपा एक तरफ झारखंड और महाराष्ट्र में आदिवासियों का वोट चाहती है और दूसरी तरफ डकैतों के बल पर मध्यप्रदेश में चुनाव करना चाहती है. राजस्थान के बदमाशों को बुला कर आदिवासियों को वोट देने से रोका जा रहा है.’

उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे का बयान

इस घटना को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा- ‘फायरिंग में आदिवासी घायल हुए हैं. आदिवासियों को टारगेट किया जा रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी आदिवासी समाज से है इसलिए टारगेट किया.  यह फायरिंग रामनिवास रावत के गुंडों ने की है. चुनाव आयोग चाहे तो सीधे रावत को जीत का प्रमाण पत्र दे दे. कांग्रेस लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देगी, हम लड़ेंगे BJP के गुंडों से.’

Exit mobile version