Vistaar NEWS

MP News: रीवा में हवाई सेवा का होगा एक और बड़ा विस्तार, दिल्ली जाने वाली फ्लाइट अब सप्ताह में 4 दिन चलेगी

File Photo

File Photo

MP News: रीवा से दिल्ली के बीच चल रही हवाई सेवा में एक और विस्तार किया गया है. अब रविवार से सप्ताह में चार दिन फ्लाइट चलेगी. 18 जनवरी से इसकी शुरुआत होने जा रही है. टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई है. यात्रियों को चार दिन हवाई सेवा शुरू होने से राहत मिलेगी. रीवा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए अलायंस एयर ने एटीआर 72 हवाई सेवा की शुरुआत की. सप्ताह में तीन दिन ही हवाई सेवा मिल रही थी. रीवा से दिल्ली फ्लाइट की डिमांड बढ़ती गई. यात्री भी पर्याप्त मिल रहे हैं. लगातार मांग को देखते हुए अलायंस एयर ने सप्ताह में चार दिन हवाई सेवा संचालित करने का निर्णय लिया. इसके लिए रविवार का दिन चुना गया.

18 जनवरी से रविवार को भी दिल्ली के लिए फ्लाइट

वैसे तो इसकी शुरुआत जनवरी के पहले सप्ताह से ही की जानी थी, लेकिन अनुमति मिलने में समय लग गया. अनुमति मिलने के बाद अब जाकर इसकी शुरुआत होने जा रही है. 18 जनवरी से रीवा से दिल्ली के बीच रविवार को भी फ्लाइट चलेगी. टिकट बुकिंग भी ओपन कर दी गई है. 18 जनवरी के लिए आनलाइन टिकट बुकिंग में चंद सीटें ही नजर आ रही हैं. किराया भी 4310 रुपए की लग रहा है. चौथे दिन यानी रविवार को फ्लाइट सेवा में सिर्फ समय ही नहीं बदला गया है. इसके किराया में भी थोड़ा अंतर है. दिल्ली से रीवा आने वालों के लिए 4 हजार 49 रुपए लग रहे हैं. वहीं रीवा से दिल्ली जाने वालों को इसके लिए 4 हजार 310 रुपए का किराया लिया जा रहा है. यह किराया अन्य दिनों की तुलना में थोड़ा कम ही दिखा रहा है.

रविवार के और अन्य दिनों के समय में अंतर

रविवार और अन्य दिनों के हवाई सेवा के समय में थोड़ा बदलाव किया गया है. रविवार को रीवा से दिल्ली के लिए 8.15 बजे फ्लाइट उड़ान भरेगी और दिल्ली में लैडिंग का समय 10.15 बजे रात रखा गया है. अन्य दिनों में रीवा से फ्लाईट 7.45 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी. वहीं दिल्ली 9.45 बजे पहुंचेगी. इसी तरह से दिल्ली से रविवार को फ्लाइट रीवा के लिए 5.55 बजे उड़ेगी और रीवा 7.55 बजे पहुंचेगी. इसी तरह अन्य दिनों में 5.25 बजे उड़कर 7.20 बजे रीवा पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: MP अर्बन डेवलपमेंट कंपनी ईएनसी के लिए 8 इंजीनियरों ने दिया इंटरव्यू, ACS ने सभी को रिजेक्ट किया

Exit mobile version