Vistaar NEWS

MP News: कोहरे के कारण ‘हवाई यातायात’ प्रभावित, इंदौर में 15 से ज्यादा विमान लेट, इंडिगो ने रद्द की फ्लाइट

File Photo

File Photo

MP News: मध्य प्रदेश में आज सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के कारण जमीन पर ट्रैफिक के साथ ही हवाई यातायात भी प्रभावित हो रहा है. सबसे ज्यादा असर इंदौर एयरपोर्ट पर देखा गया. यहां 15 से ज्यादा फ्लाइट लेट हुई हैं. इसके कारण यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

पहला विमान 3 घंटे बाद उतारा गया

कोहरे के कारण विजिबिलिटी इतनी कम थी कि एयरपोर्ट पर पहला विमान 3 घंटे बाद उतारा गया. इंदौर एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण पहली प्लाइट सुबह साढ़े 9 बजे लैंड की. जबकि इंडिगो ने नासिक की उड़ान आज रद्द कर दी. इंडिगो की (6ई-7109) फ्लाइट इंदौर से दोपहर डेढ़ बजे नासिक जाती है और शाम सवा 4 बजे वापस इंदौर आती है. लेकिन इस फ्लाइट के रद्द होने से यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. हालांकि इंडिगो ने यात्रियों को फ्लाइट रिशेड्यूल और रिफंड करने का ऑप्शन दिया है.

विजिबिलिटी 100 मीटर तक पहुंची

वहीं एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. इसके कारण फ्लाइट लेट हो रही हैं और रद्द करना पड़ रहा है. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि समान्य दिनों में जो विजिबिलिटी 3 स 5 किलोमीटर तक रहती है, वो शनिवार को 100 मीटर तक रह गई. इसके कारण उड़ानों के संचालन में परेशानी हो रही है.

शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंचा

मध्य प्रदेश में शनिवार को अधिकतर शहरों में सुबह के समय घना कोहरा दिखाई दिया. शुक्रवार शाम से ही ठंड बढ़ गई है. 6 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच गया, जबकि शिवपुरी में सबसे कम 6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ें: ‘शाहरुख खान कब देश के हितैषी रहे हैं?’, जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य बोले- ऐसे लोगों की मुझसे चर्चा ही नहीं करनी चाहिए

Exit mobile version