MP News: मध्य प्रदेश अजब-गजब है. यह इसलिए नहीं कहा जा रहा है कि कोई नया अजूबा हो गया है, लेकिन यहां के कारनामों की वजह से जरूर इस जुमले का जिक्र होता है. भोपाल में नगर निगम गरीबों को 5 रुपये में भोजन करती है लेकिन शौचालय के लिए उन्हें अब 10 रुपये देना होगा. भोपाल म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने शौचालय का रेट दुगुना कर दिया है. जिसको लेकर अब कांग्रेस विरोध कर रही है.
‘लोग शौच के लिए बाहर जाएंगे, स्वच्छता पर असर पड़ेगा’
कांग्रेस पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्डू का कहना है कि नगर निगम एक तरफ गरीबों को 5 रुपये में खाना खिला रही है. वहीं शौचालय का शुल्क 10 रुपये कर दिया गया है. रेट को लेकर कांग्रेस इस बार नगर परिषद की बैठक में मुद्दा उठाएगी और पुराने रेट को फिर से लागू किए जाने की मांग करेगी. भोपाल की स्वच्छता में सुलभ शौचालय का बड़ा योगदान है. गरीब ठेले वाला हर व्यक्ति शौचालय का इस्तेमाल करता है. ऐसे में शौचालय का रेट दोगुना करने से भोपाल के ओडीएफ प्लस पर भी सवाल उठेंगे. भोपाल में इस नियम को लागू करने के बाद लगातार कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. लोग शौचालय जाने की वजह बाहर शौच का इस्तेमाल करेंगे, ऐसे में स्वच्छता पर असर पड़ेगा.
‘जेब पर असर पड़ेगा’
भोपाल नगर निगम सेवा शुल्क की राशि बढ़ा दी गई है. भोपाल नगर निगम ने सुलभ शौचालय की राशि 5 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दी है.
लोग सुलभ शौचालय का सेवा शुल्क 5 रुपये देते थे, अब वह सेवा शुल्क 10 रुपये देंगे तो उनकी जेब में भी खासा असर देखने को मिलेगा. वहीं लोगों का कहना है कि सेवा शुल्क बढ़ाने से हमारी की जेब पर असर पड़ेगा.
