Vistaar NEWS

MP: भोपाल में गरीबों के राशन पर ‘डाका’, कम दाम में लिया जा रहा BPL लाभार्थियों का अनाज, अधिक कीमत पर मार्केट में हो रही सप्लाई, Video

In Bhopal, the grains meant for the poor are being sold at low prices and supplied in the market.

भोपाल में गरीबों के अनाज को कम दामों में बेचकर मार्केट में सप्लाई किया जा रहा है.

MP Viral Video: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में PDS दुकान पर गरीबों का अनाज दूसरे दुकानदारों को बेचने का मामला सामने आया है. BPL लाभार्थियों से कम दामों पर उनका अनाज खरीदा जा रहा है और फिर ज्यादा कीमत पर दुकानदारों को बेचा जा रहा है. भोपाल के कैंची छोला PDS दुकान नंबर 248 पर गरीबों का अनाज खरीदने का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें रवि जाटव नाम का दुकानदार गेहूं, चाव के बदले BPL हितग्राहियों को पैसे देते नजर आ रहा है.

भोपाल में गरीबों के राशन पर ‘डाका

राजधानी भोपाल में BPL लाभार्थियों को जून, जुलाई और अगस्त महीने का राशन एक साथ दिया जा रहा है. जिसमें गेहूं और चावल भी शामिल है. लेकिन PDS दुकानदार गरीबों के राशन को बेच रहे हैं. PDS संचालक गरीबों को मिलने वाले अनाज को पहले तो कम दामों पर खरीदते हैं फिर उसे मार्केट में ज्यादा पैसे देकर बेच देते हैं.

दुकान संचालक की करतूत कैमरे में कैद

पूरा मामला कैंची छोला पीडीएस दुकान नंबर 248 का है. जहां घटना के 2 वीडियो सामने आए हैं. पहले वीडियो में हितग्राही से मशीन पर पंच कराकर राशन के बदले पैसे दिए गए. फिर दूसरे वीडियो में PDS केंद्रों से गरीबों का राशन दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. गरीबों से राशन लेने के बाद इसे मार्केट में महंगे दामों पर बेचा जाता है.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि खाद्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के कारण गरीबों के अनाज को बेचने का खेल चल रहा है. राजधानी में कई ऐसी PDS दुकानें हैं, जहां इस तरह गरीबों को मिलने वाले राशन को मार्केट में सप्लाई किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं: MP: मंडी में अनाज खरीदने के लिए व्यापारी आपस में भिड़े, दमोह में एक-दूसरे को जमकर पीटा, Video

Exit mobile version