Vistaar NEWS

Bhopal: MANIT में फूड प्वाइजनिंग से छात्रों की तबीयत बिगड़ी, 20 से ज्यादा अस्पताल पहुंचे; कहा- शिकायत के बाद भी मेस में सुधार नहीं

MANIT

MANIT

MANIT Students Suffer From Food Poisoning: भोपाल के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) में फूड प्वाइजनिंग से छात्रों की तबीयत बिगड़ गई. उल्टी, पेट दर्द और सिर दर्द के बाद कई छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बताया जा रहा है कि शुक्रवार और शनिवार को छात्रों को खाना परोसे जाने से सभी की तबीयत बिगड़ी है. 20 से ज्यादा छात्र इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे. छात्रों का आरोप है कि कई बार मेस के बने खाने को लेकर शिकायत की गई लेकिन MANIT प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

शिकायत के बाद भी नहीं सुधरी मेस व्यवस्था

MANIT प्रशासन का कहना है कि सिर्फ 15 छात्रों ने स्वास्थ्य संबंधी शिकायत की थी, जिन्हें रेजिडेंट डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार दिया , हालांकि कुछ छात्रों को अस्पताल रेफर किया गया. अस्पताल सूत्रों का कहना है कि रविवार को 20 से ज्यादा छात्र इलाज के लिए पहुंचे हैं. वहीं छात्रों का आरोप है कि मेस को लेकर कई बार शिकायत की गई. लेकिन फिर भी मेस की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ. फिलहाल बीमार छात्रों का इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं: MP News: मध्य प्रदेश में 9 IAS अधिकारियों के तबादले, 4 जिलों के कलेक्टर बदले गए; जानिए किसकी कहां होगी तैनाती

Exit mobile version