MP SIR: मध्य प्रदेश में लगभग 22 सालों के बाद विशेष गहन पुनरीक्षण किया जा रहा है. कल यानी मंगलवार को बीएलओ घर-घर जाकर वोटर्स का वेरिफिकेशन करेंगे. इसके लिए अधिकारियों को सोमवार को ट्रेनिंग भी दी गई है. राजधानी भोपाल में भी इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. भोपाल कलेक्टर ने इसको लेकर जानकारी दी है.
65 हजार मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का विशेष सत्यापन
भोपाल कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि 65 हजार मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का विशेष सत्यापन किया जाएगा. कल से गणना पत्रक बांटने का काम शुरु किया जाएगा. BLO घर-घर जाकर फॉर्म भरवाएगा. यह प्रक्रिया 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगी और 9 दिसंबर को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी. जबकि अंतिम सूची 7 फरवरी 2026 को जारी होगी.
2003 की मतदाता सूची में दर्ज नामों का होगा सत्यापन
मंगलवार से घर-घर जाकर बीएलओ परिवारों की गणना करेंगे और प्रपत्र भरेंगे. इस दौरान 2003 की मतदाता सूची में दर्ज नामों का सत्यापन किया जाएगा. जिन मतदाताओं का सत्यापन नहीं हो पाएगा, उन्हें आयोग नोटिस भेजकर आधार कार्ड के अलावा निर्धारित 11 दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश देगा.
SIR के लिए ये दस्तावेज जरूरी
MP में SIR शुरू हो रहा है. इसके लिए कुछ दस्तावेज जरूरी हैं. अगर आपके पास ये दस्तावेज नहीं हैं तो सतर्क हो जाइए. आपका नाम वोटर लिस्ट से कट सकता है.
जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट
- जमीन प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- स्थायी निवास प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाणपत्र
- NRC दस्तावेज
- फैमिली रजिस्टर
- सरकारी-स्थानीय निकाय, बैंक, पोस्ट ऑफिस, एलआईसी के प्रमाणपत्र
ये भी पढे़ं: MP News: कफ सिरप कांड में SIT की एक और कार्रवाई, डॉ प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति सोनी को किया गिरफ्तार
12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में दूसरे चरण का SIR
देशभर में मतदाता सूची को नया रूप देने की दिशा में चुनाव आयोग ने स्पेशल समरी रिवीजन (SIR) का दूसरे चरण चल रहा है. इसके पहले बिहार में एसआईआर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बिहार के बाद अब मध्य प्रदेश सहित कुल 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इनमें अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, पुड्डचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं.
