Vistaar NEWS

MP News: इंदौर-खंडवा रेल लाइन को वन विभाग की NOC, नॉर्थ और साउथ को जोड़ने वाला सबसे छोटा रूट बनेगा

train

फाइल इमेज

MP News: मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर को खंडवा से जोड़ने वाली रेल लाइन को वन विभाग ने अनापत्ति प्रमाणपत्र यानी NOC को दे दिया है. मुबंई की यात्रा करने वाले यात्रियों को आसानी होगी क्योंकि इंदौर से सीधे मुंबई रेल लाइन से जुड़ जाएगा. जिससे अब इस प्रोजेक्ट को तेजी से आगे बढ़ाया जा सकेगा. ये उत्तर भारत को दक्षिण भारत से जोड़ने वाला सबसे छोटा रेल मार्ग होगा.

‘अब केवल औपचारिकता रह गई है’

इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर वीडियो पोस्ट करके कहा कि इंदौर-खंडवा रेल लाइन को लेकर वन विभाग की एनओसी लंबे समय से अटकी हुई थी. इसे लेकर वन विभाग और रेल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई. पेड़ों की गिनती की गई और आंकड़ा इंदौर से वन विभाग ने भोपाल भेजा था.

उन्होंने आगे कहा कि मैंने माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और उनसे निवेदन किया था कि काम में तेजी आनी चाहिए और जल्द से जल्द काम पूरा होना चाहिए. मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मध्य प्रदेश वन विभाग ने NOC जारी कर दी है. अब केवल औपचारिकता रह गई है.

मालवा-निमाड़ रेल लाइन से जुड़ेंगे

इंदौर और खंडवा को रेल की ब्रॉडगेज लाइन से जोड़ने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी. अब वन विभाग की सहमति मिलने के बाद मालवा और निमाड़ रेल लाइन से जुड़ जाएंगे. इससे खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर और बड़वानी से यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी. रेल लाइन के निर्माण के बाद ओमकारेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन अब आसान हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: चंबल नदी में रेत खनन का मामला NGT को ट्रांसफर, आईपीएस की हुई थी हत्या, याचिकाकर्ता का आरोप- 75 लोगों की हो चुकी मौत

दक्षिण की यात्रा होगी आसान

अभी महाराष्ट्र और दक्षिणी राज्य जैसे कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल जाने के लिए उज्जैन से भोपाल होते इटारसी के रास्ते जाना होता है. इसके अलावा रतलाम होते हुए गुजरात के रास्ते महाराष्ट्र जाते हैं. अब महाराष्ट्र से इंदौर की दूरी मात्र 80 किमी रह जाएगी. खंडवा रेलवे स्टेशन पहले ही हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग से जुड़ा हुआ है.

Exit mobile version