Vistaar NEWS

‘लड़कियां बड़ी होती हैं तो मियाइन…’, साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान, बोलीं- कहना ना मानें तो टांग तोड़ने में कसर नहीं छोड़ना

Former Bhopal MP Sadhvi Pragya controversial statement said If girls don't listen break their legs

साध्वी प्रज्ञा, भोपाल पूर्व सांसद

Sadhvi Pragya Controversial Remark: भोपाल की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा अक्सर अपने बयान को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक बार फिर उनका एक बयान सोशल मीडिया पर सुर्खियां बना हुआ है. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि आपकी संतान है, उसके भले के लिए उसे मारना पड़े, पीटना पड़े तो उससे भी पीछे मत हटिए. जब माता-पिता प्रताड़ना देते हैं तो अच्छे भविष्य के लिए करते हैं. उन्हें टुकड़ों में कटने के लिए नहीं देते हैं.

क्या है पूरा बयान?

साध्वी प्रज्ञा ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि रोये तो रो लेना लेकिन मन को इतना मजबूत कर लेना कि हमारी लड़की कहना नहीं मानती है, किसी विधर्मी के यहां जाने का प्रयास करती है तो उसकी टांगें तोड़ने में भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहिए. जो संस्कारों से नहीं मानती है, जो बातों से नहीं मानती है, उसको ताड़ना देनी पड़ती है. आपकी संतान है, उसके भले के लिए उसे मारना पड़े, पीटना पड़े तो उससे भी पीछे मत हटिए. जब माता-पिता प्रताड़ना देते हैं तो अच्छे भविष्य के लिए करते हैं. उन्हें टुकड़ों में कटने के लिए नहीं देते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि जब एक बिटिया पैदा होती है, माता प्रसन्न होकर कहती हैं कि हमारे घर में लक्ष्मी आई हैं. हमारे घर में सरस्वती आई हैं. सभी बधाई देते हैं लेकिन जब वह बड़ी होती है, ये मियाइन बनने के लिए चल देती है. ऐसी बच्चियों को जो हटी हैं, जो संस्कारों को नहीं मानती हैं, माता-पिता की बात नहीं मानती हैं, बड़ों की इज्जत नहीं करती हैं, घरों से भागने को तैयार हैं, उनके लिए सतर्क रहो, जागते रहो और ऐसी लड़कियों को मारकर, पीटकर, समझाकर, बुझाकर लेकिन घर से जाने मत दो.

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: इस महीने ठंड का मिला-जुला असर, नवंबर से बढ़ेगा सर्द हवाओं का पहरा, 4 जिलों में हल्की बारिश के आसार

‘विधर्मी प्रसाद बेचते मिले तो ठुकाई करो’

इससे पहले भी साध्वी प्रज्ञा के कई बयान वायरल हुए हैं. पिछले महीने दुर्गा वाहिनी के कार्यक्रम में एक बयान दिया था, जो वायरल हो गया था. उन्होंने कहा था कि हमें संकल्प करना है कि हमारे घर में कोई भी विधर्मी काम करने ना आए. मंदिर के आसपास कोई विधर्मी प्रसाद बेचते मिले, तो उनकी ठुकाई करो.

Exit mobile version