Vistaar NEWS

जय श्री गायत्री फूड पर कार्रवाई का मामला, पूर्व जीएम ने लगाए आरोप, बोले- प्रोडक्ट पॉम ऑयल से बनाए जाते थे

Former GM of Jai Shri Gayatri Foods Company accused of adulteration

जय श्री गायत्री फूडस कंपनी के पूर्व जीएम ने मिलावट का आरोप लगाया

MP News: जय श्री गायत्री फूड लिमिटेड के जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कंपनी के पूर्व जीएम सुनील त्रिपाठी ने आरोप लगाया है कि प्रोडक्ट्स में पॉम ऑयल को मिलाया जाता था. पूर्व जीएम ने आगे कहा कि इसे छिपाने के लिए कई देशों में कंपनी का प्रमोशन भी किया गया.

‘रात में पॉम ऑयल के टैंकर खाली किए जाते थे’

कंपनी के पूर्व जीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि पॉम ऑयल के टैंकर खाली किए जाते हैं. दुनिया के कई देशों में प्रमोशन किया गया. बाद में मुझे मालूम चला कि ये सब अडल्ट्रेशन (मिलावट) को छिपाने के लिए किया जाता था.

उन्होंने आगे कहा कि दुबई के व्यापारी द्वारा डीएम और होम मिनिस्टर को शिकायत की गई. उसके कुछ दिनों बाद हमारे ऊपर कार्रवाई की गई. पहले भी कंपनी पर आईटी का छापा पड़ चुका है. तब ये बीमार का नाटक करते थे.

ED ने 72.50 करोड़ रुपए किए बरामद

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 30 जनवरी को जयश्री गायत्री फूड के मालिक किशन मोदी के ठिकाने पर छापा मारा था. इस कार्रवाई में ED ने 72.50 करोड़ रुपए बरामद किए. इसके अलावा BMW और फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी कार, 25 लाख रुपए कैश और 6.26 करोड़ की कंपनी की FD जब्त की है.

ये भी पढ़ें: जगदीश देवड़ा बोले- सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाला बजट, जीतू पटवारी ने कहा- हर बार देश को निराश ही किया

29 जनवरी को 3 शहरों में छापेमारी

29 जनवरी को ED ने राजधानी भोपाल, सीहोर और मुरैना में जयश्री गायत्री फूड के ठिकाने पर छापेमारी की थी. आरोप है कि कंपनी ने 2,450 करोड़ रुपए विदेश में अवैध तरीके से भेजे हैं. खातों में अनियमित लेन-देन का जिक्र भी मिला है.

27 देशों में मिल्क प्रोड्क्ट सप्लाई होता है

जयश्री गायत्री फूड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से 27 देशों में मिल्क प्रोडक्ट सप्लाई किया जाता है. इन देशों में सिंगापुर और मलेशिया भी शामिल है. कंपनी पर ये भी आरोप है कि घी, मक्खन जैसे उत्पाद में चर्बी मिलाई जाती है.

कंपनी के मालिक की पत्नी ने खाया जहर

गायत्री फूड कंपनी के मालिक किशन मोदी के घर पर छापे की कार्रवाई के बाद पत्नी पायल मोदी ने जहर खा लिया था. बताया जा रहा है कि पायल मोदी ने जहर खाने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा. 5 पेज के कथित सुसाइड नोट में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और 5 अन्य लोगों पर आरोप लगाए गए हैं. कथित सुसाइड नोट में मंत्री चिराग पासवान के अलावा चंद्र प्रकाश पांडे, वेद प्रकाश पांडे, सुनील त्रिपाठी, भगवान सिंह मेवाड़ा और हितेष पंजाबी पर परेशान करने का आरोप है.

Exit mobile version