MP News: ग्वालियर में बाबा साहब आंबेडकर की फोटो जलाने और अपमान करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. मामले में एमपी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. मामले में 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, जबकि अनिल मिश्रा समेत 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
बिना परमिशन SP ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन
ग्वालियर में रक्षा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर आंबेडकर के चित्र को जलाने और पैरों से रोंदने का आरोप है. बिना परमिशन कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया है. आरोप है कि इस प्रदर्शन में अनिल मिश्रा भी शामिल थे. इस दौरान बाबा साहब की फोटो का अपमान किया गया.
दलित संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
बाबा साहब आंबेडकर की फोटो के सात अभद्रता करने की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद भीम आर्मी समेत दलित संगठनों ने एसपी ऑफिस के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और अनिल मिश्रा समेत अन्य आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी. लगातार विरोध के बाद पुलिस ने एमपी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था, वहीं देर रात अनिल मिश्रा समेत 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी.
सवर्ण और दलित समाज आमने-सामने
ग्वालियर में पिछले कुछ दिनों से सवर्ण और दलित समाज में विवाद देखने को मिल रहा है. कोर्ट परिसर में आंबेडकर मूर्ति विवाद के बाद से ही दोनों समाज के लोग एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतर गए हैं. वहीं इसके बाद आंबेडकर की तस्वीर जलाए जाने के बाद दलित समाज और भीम आर्मी ने कड़ा ऐतराज जताया है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.
ये भी पढे़ं: MP News: इंदौर में दूषित पानी से मौत के मामले में हाई कोर्ट में तीसरी याचिका दाखिल, नगर निगम ने पेश की स्टेटस रिपोर्ट
