Vistaar NEWS

MP News: पूर्व स्वास्थ्य संचालक की पौने दस करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत अमरनाथ मित्तल पर की कार्रवाई

Symbolic picture.

सांकेतिक तस्वीर.

MP News: मध्य प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने पूर्व स्वास्थ्य संचालक डॉक्टर अमरनाथ मित्तल और उनके सहयोगियों पर बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत 9.79 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी अटैच कर दी है. मित्तल पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप हैं. इनमें लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन बॉन्ड, आवासीय और कृषि भूमि भी शामिल है.

पत्नी के नाम पर खरीदी थी करोड़ों की जमीन

डॉ. अमरनाथ मित्तल ने अपनी पत्नी अलका मित्तल के नाम पर भी जमीन खरीदी थी. ईडी की अटैच की गई जमीनें भोपाल और रायसेन जिलों में स्थित हैं. अमरनाथ मित्तल मूल रूप से छत्तीसगढ़ जिले के बिलासपुर के तखतपुर के रहने वाले हैं.

14 साल पहले दर्ज हुई थी FIR

आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने अमरनाथ मित्तल पर एफआईआर दर्ज की थी. ये एफआईआर 14 साल पहले की गई थी. लोकायुक्त की जांच में अमरनाथ मित्तल के पास भोपाल के सतगढ़ी में 50 एकड़ जमीन लेने की बात कही गई थी. इसमें दावा किया गया था कि मित्तल ने आय से अधिक पैसा संपत्ति बनाने में खर्च किया है.

जांच में संदिग्ध लेनदेन का हिसाब मिला

ईडी के मुताबिक डॉ. अमरनाथ मित्तल ने अपने और पत्नी के नाम पर अवैध धन से संपत्तियां खरीदी थीं. फिर अवैध धन को वैध दिखाने की कोशिश भी की गई. जांच के दौरान संदिग्ध लेनदेन के सबूत मिले हैं.

ये भी पढ़ें: MP BJP में बड़ा बदलाव, हितानंद शर्मा संघ के क्षेत्रीय सह बौद्धिक प्रमुख बनाये गए

Exit mobile version