MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और उद्योग मंत्री भारत सिंह का शुक्रवार सुबह रतलाम निधन हो गया है. पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. रतलाम के एक अस्पताल में भर्ती थे.
अर्जुन सिंह के कार्यकाल में मंत्री रहे
भारत सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ और कद्दावर नेताओं में से एक थे. तत्कालीन कांग्रेस मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के कार्यकाल में गृह एवं उद्योग मंत्री रहे हैं. सुबह जैसे ही निधन की खबर मिलने पर परिजन और परिचित शोकाकुल हैं.
ये भी पढ़ें: चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा; बोलेरो-ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 6 की मौत, 5 घायल
कल निकाली जाएगी अंतिम यात्रा
परिजन पार्थिव देह को लेकर रतलाम से रवाना हुए हैं. अंतिम यात्रा 7 दिसंबर शनिवार को उनके निवास स्थान गढ़ी से सुबह 10.30 बजे ईदगाह के पीछे पारिवारिक मुक्तिधाम में जाएगी.
कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व गृह और उद्योग मंत्री, श्री भारत सिंह जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ है। वे एक कुशल नेता और समर्पित समाजसेवी थे जिन्होंने हमेशा जनता की भलाई के लिए कार्य किया। उनके द्वारा किए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
उनकी कमी प्रदेश… pic.twitter.com/TQMWPWSaq1
— Umang Singhar (@UmangSinghar) December 6, 2024
कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भारत सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व गृह और उद्योग मंत्री, भारत सिंह के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ है. वे एक कुशल नेता और समर्पित समाजसेवी थे जिन्होंने हमेशा जनता की भलाई के लिए कार्य किया. उनके द्वारा किए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता.
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के अलावा चुरहट विधायक अजय सिंह ‘राहुल’, शैलेंद्र पटेल ने भी श्रद्धांजलि दी है.