Vistaar NEWS

Indore: इंदौर में भीषण सड़क हादसा, पूर्व मंत्री बाला बच्‍चन की बेटी समेत 3 लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

A horrific road accident in Indore

इंदौर सड़क हादसा

Indore News: इंदौर में भीषण सड़क हादसा सामने आया है. तेज रफ्तार कार एक ट्रक से टक्‍करा गई. हादसा इतना खतरनाक था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में पूर्व मंत्री बाला बच्‍चन की बेटी प्रेरणा की भी मौत हो गई, जबकि हादसे में कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद कासलीवाल का बेटे प्रखर की भी मौत हो गई. हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका इलाज निजी अस्‍पताल में जारी है.

हादसे में तीन लोगों की मौत

हादसा निर्माणाधीन रालामंडल फ्लाई ओवर के डाइवर्जन से पहले हुआ, जहां तेज रफ्तार नेक्सन कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी. हादसा शुक्रवार सुबह करीब 5:15 बजे हुआ. जानकारी के मुताबिक, कार में प्रेरणा, प्रखर कासलीवाल, मनसिन्‍धु और अनुष्‍का सवार थे. बताया जा रहा है कि प्रखर का जन्‍मदिन था और चारों उसी की बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहे थे. कार प्रखर चला रहा था. प्रखर इंदौर के मिलन ग्रीन कनाड़‍िया और मनसिन्‍धु भंवरकुआं निवासी बताए जा रहे हैं. इस हादसे में प्रेरणा, प्रखर और मनसिन्‍धु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनुष्‍का राठी गंभीर रूप से घायल है.

ट्रक चालक हुआ फरार

हादसे की सूचना मिलते ही तेजाजी नगर पुलिस के साथ ही डीसीपी कृष्ण लालचंदानी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस की एफआरवी डायल 112 में मौजूद औजारों से गाड़ी का दरवाजा काटकर मृतकों और घायल को गाड़ी से निकालकर एमवाय अस्पताल भेजा गया.

रालामंडल थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम के अनुसार, कार सवार युवक-युवतियां संभवत: छात्र थे और बर्थ-डे पार्टी को मनाकर इंदौर लौट रहे थे. फिलहाल, पुलिस ने इस हादसे में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. हादसा इतना खतरनाक था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गई. इस हादसे में मृतकों की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है.

ये भी पढे़ं- ग्वालियर में तंत्र-मंत्र का डर दिखाकर पुजारी पर युवती से दुष्कर्म करने का आरोप, कबूला जुर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Exit mobile version