MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को संयुक्त मोर्चे के महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान छतरपुर के चंदला से पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने कथावाचकों को लेकर विवादित बयान दिया है. आरडी प्रजापति ने कहा है कि कथावाचकों को जूते की माला पहनाकर नंगा घुमाया जाना चाहिए.
‘एंजॉय करने वाली मां से पैदा हुए हो क्या?’
पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने विवादित बयान देते हुए कहा, ‘अनिरुद्धाचार्य कहते हैं कि अब बहन-बेटियां तो प्लॉट हो गई हैं, कोई भी सौ बार रजिस्ट्री कराओ, हजार बार रजिस्ट्री कराओ. बहन-बेटियों की छाती से पृथ्वी हिलने लगी है. वहीं एक अंधाचार्य कहता है कि वाइफ मतलब वंटरफुल इंस्ट्रूमेंट फॉर एंजॉय है. तुम भी अपनी एंजॉय करने वाली मां से पैदा हुए हो क्या?. कितने लोगों ने एंजॉय किया है? तभी तुम्हारी आंखें खराब हो गईं. वहीं एक और बाबा लाली लगाकर कहता है कि 25 साल की लड़कियां कथाओं में जाकर अपनी जवानी उतार कर आती हैं.’
‘कथावाचकों को जूतों की माला पहनाकर नंगा घुमाया जाए’
आरडी प्रजापति ने आगे कहा, ‘मैं चाहता हूं की हमको फांसी दी जाए. आईएएस संतोष वर्मा को हटा दिया जाए. लेकिन पहले इन कथावाचकों को जूतों की माला पहनाकर नंगा घुमाया जाए, जो व्यास पीठ पर बैठे हुए हैं.’
बता दें आरडी प्रजापति बीजेपी से विधायक रह चुके हैं और सपा के टिकट से उन्होंने 2024 में लोकसभा का चुनाव लड़ा था. हालांकि लोकसभा के चुनाव में वे हार गए थे.
SC, ST और ओबीसी मोर्चे का महासम्मेलन
भोपाल के भेल दशहरा मैदान में एससी, एसटी और ओबीसी का महासम्मलेन का आयोजन किया गया था. इसमें इसमें मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से अलग-अलग क्षेत्र के लोग पहुंचे थे. नौकरी, आरक्षण समेत 20 मांगों को लेकर यह सम्मेलन रखा गया था. इस मौके पर आईएएस संतोष वर्मा भी मंच पर नजर आए.
ये भी पढे़ं: MP News: जबलपुर में सड़क किनारे खाना खा रहे 20 मजदूरों को क्रेटा ने रौंदा, 6 की हालत गंभीर
