MP News: मध्य प्रदेश में हेलमेट को लेकर अब प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. पहले प्रदेश में केवल बाइक सवार एक व्यक्ति को हेलमेट पहनना हाेता था, लेकिन अब प्रशासन ने पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक करने और हेलमेट चेकिंग पर निकले बालाघाट एसपी की पूर्व विधायक से उस समय तीखी नोंकझोंक हो गई जब बिना हेलमेट पहने पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे को एसपी ने रोक लिया. पूर्व विधायक अपना रौब दिखाते हुए एसपी को ही कानून का पाठ पढ़ाते नजर आए और जब उनसे पूछा गया कि गाड़ी किसकी है तो कहने लगे चोरी की है, जो करना कर लो.
पूर्व विधायक ने एसपी को दिखाया रौब
“मैं पूर्व विधायक हूं, आप मेरा चालान नहीं काट सकते, मेरी गाड़ी चोरी की है जो करना है कर लो” ऐसा कहकर रौब दिखाते हुए पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे बालाघाट एसपी से भिड़ गए. बालाघाट में 1 नवंबर से ‘नो हेलमेट, नो ड्राइव’ अभियान शुरू हुआ है. एसपी आदित्य मिश्रा खुद सड़क पर उतरकर लोगों को सुरक्षा का संदेश दे रहे थे. इसी दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे को रोका गया. एसपी ने जब उन्हें हेलमेट पहनने की समझाइश दी तो उन्होंने जवाब दिया– मुझे कानून मत सिखाओ, मैं पूर्व विधायक हूं. यह सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने भी पूर्व विधायक के इस व्यवहार पर नाराज़गी जताई. स्थिति धीरे-धीरे विवाद में बदल गई.
पुलिस ने काटा पूर्व विधायक का चालान
एसपी ने जब ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के कागजात मांगे तो पूर्व विधायक ने बदतमीजी से कहा कि गाड़ी चोरी की है, जो करना है कर लो. पुलिस ने नियम के अनुसार तत्काल 2300 रुपए का चालान काटा दिया. चालान राशि न चुकाने पर उनकी बाइक को थाने ले जाया गया. ऐसे में पूर्व विधायक का रवैया न सिर्फ कानून के खिलाफ था बल्कि समाज के लिए गलत संदेश देने वाला भी है. जब एसपी खुद सड़क पर उतरकर लोगों की जान बचाने का संदेश दे रहे हैं, ऐसे में नेताओं को उदाहरण पेश करना चाहिए, न कि नियम तोड़ने वालों की सूची में शामिल होना चाहिए.
ये भी पढे़ं- ‘शराब केवल लड़के नहीं पीते लड़कियां भी पीती हैं’, BJP सांसद जनार्दन मिश्रा का एक और विवादित बयान
कानून के लिए कोई बड़ा या छोटा नहीं है – एसपी
पूर्व विधायक वीडियो में बोलते दिखाई दे रहे हैं कि बाकी लोग बिना हेलमेट निकल रहे थे, लेकिन सिर्फ उनका चालान काटा गया. जबकि हक़ीकत यह है कि बालाघाट पुलिस हर उस व्यक्ति पर कार्रवाई कर रही है जो नियम तोड़ रहा है, चाहे वो आम नागरिक हो या पूर्व विधायक. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियम सबके लिए समान हैं. जो भी व्यक्ति बिना हेलमेट वाहन चलाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. कानून के सामने कोई बड़ा या छोटा नहीं है.
