Vistaar NEWS

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफ के बाद पहला संबोधन, कहा- भगवान करे कोई नैरेटिव के चक्कर में ना पड़े

Former Vice President Jagdeep Dhankhar

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

MP News: राजधानी भोपाल के रवींद्र भवन में ‘हम और यह विश्व’ पुस्तक के विमोचन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज और पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समते कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की. कार्यक्रम में पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ ने ‘हम और यह विश्व’ पुस्तक का विमोचन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान ना करे कि कोई नैरेटिव के चक्कर में पड़े.

‘हम कठिन समय में हैं’

जगदीप धनखड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम ऐसे युग में हैं, जहां धारणा ही सब तय करती है. ये पुस्तक सोए हुए को जगाने का काम करती है. जहां से चुनौती आ रही है. हर हाल में धूमिल करना चाहते हैं. भगवान करे कोई नेरेटिव के चक्कर में ना पड़े.इस चक्रव्यूह से निकलना आसान नहीं है. मैं अपना उदारण नहीं दे रहा. हाल ही मेरा पास्ट इसका उदारण है. हम कठिन समय में हैं. मुझसे बेहतर कोई नहीं जान सकता है.’

‘फ्लाइट के लिए कर्तव्य को नहीं छोड़ सकता हूं’

पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ जब कार्यक्रम में संबोधन दे रहे थे, तो किसी सहयोगी ने उन्हें फ्लाइट के देर होने की बात कही. इस पर धनखड़ ने जवाब दिया, ‘मैं फ्लाइट पकड़ने की चिंता से अपना कर्तव्य नहीं छोड़ सकता हूं.’

रवींद्र भवन में कार्यक्रम का आयोजन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मनमोहन वैद्य की पुस्तक ‘हम और यह विश्व’ के विमोचन का कार्यक्रम था. पूर्व पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ इस पुस्तक का विमोचन करने भोपाल पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: ‘दिग्विजय सिंह हमेशा देशद्रोहियों के साथ खड़े रहते हैं’, विश्वास सारंग बोले- नक्सली के एनकाउंटर पर घड़ियाली आंसू बहा रहे

Exit mobile version