MP News: देश के पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज भोपाल के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वे अपने इस्तीफे के बाद पहली बार सार्वजनिक मंच से संबोधित करेंगे. धनखड़ का यह कार्यक्रम कई मायनों में खास माना जा रहा है, क्योंकि 21 जुलाई को संसद के मानसून सत्र की शुरुआत के दिन दिए गए इस्तीफे के बाद से वे किसी भी सार्वजनिक आयोजन में वक्ता के रूप में दिखाई नहीं दिए. शुक्रवार सुबह वे करीब 11.30 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से सीधे राजभवन जाएंगे, जहां उनका ठहराव लगभग साढ़े चार घंटे का रहेगा.
रवींद्र भवन में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में होंगे शामिल
राजभवन में निर्धारित मुलाकातों और औपचारिक कार्यक्रमों के बाद पूर्व उप राष्ट्रपति शाम 4.15 बजे रवींद्र भवन में आयोजित एक महत्वपूर्ण पुस्तक विमोचन समारोह में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य मनमोहन वैद्य की नई पुस्तक “हम और यह विश्व” का विमोचन करेंगे और मुख्य वक्ता के रूप में विचार व्यक्त करेंगे. इस अवसर पर वृंदावन के श्री आनंदम धाम आश्रम के पीठाधीश्वर रीतेश्वर जी महाराज और वरिष्ठ पत्रकार विष्णु त्रिपाठी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
आज होगा पहला सार्वजनिक संबोधन
धनखड़ का यह संबोधन इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि इस्तीफे के बाद वे सार्वजनिक गतिविधियों से लगभग दूर ही रहे. हालांकि, 12 सितंबर को नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में वे नजर आए थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने किसी भी आयोजन में मंच से बोलना उचित नहीं समझा. आज का यह आयोजन चार महीने के अंतराल के बाद सार्वजनिक रूप से उनके पहले संबोधन का अवसर बनेगा.
ये भी पढे़ं- कौन हैं भव्या मित्तल? जिन्हें मिला राष्ट्रीय जल पुरस्कार, खरगोन को बनाया नंबर वन जिला
भाषण के बाद धनखड़ रात करीब आठ बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. राजनीतिक और सामाजिक हलकों में इस कार्यक्रम को विशेष रूप से देखा जा रहा है, क्योंकि यह उनके भविष्य के रुख और सार्वजनिक जीवन में सक्रियता पर संकेत भी दे सकता है.
