Vistaar NEWS

Katni: नहर में नहाने गईं 4 किशोरी डूबीं; एक को बचाया गया, 2 के शव बरामद, तीसरी की तलाश जारी

Four girls went to bathe in the canal drowned

कटनी में नहर में नहाने गईं 4 लड़िकियां डूबीं. एक लड़की को बचाया गया.

Katni Girls Death: कटनी में बरगी नहर में नहाने गईं 4 किशोरियां डूब गईं. जिनमें 2 किशोरियों के शव बरामद हो गए हैं. जबकि एक लड़की को मौके पर मौजूद लोगों बचा लिया. वहीं एक किशोरी लापता है जिसकी तलाश की जा रही है.

NDRF की टीम मौके पर पहुंची

पूरा मामला मरिया पान थाना के परसवारा गांव का है. जहां 4 लड़कियां नहाने के लिए बरगी नहर गईं थीं. तभी गहराई में उतरने से अचानक वो बह गईं. लड़कियों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने किसी तरह एक बच्ची को बचा लिया. लेकिन तीन लड़कियां बह गईं. जिनमें से 2 के शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं सूचना पाकर मौके पर NDRF की टीम भी पहुंच गई है. फिलहाल NDRF और गोताखोरों की टीम लापता लड़की की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: Shivpuri: ‘हम पर चले मुकदमे केस पर जेल में हम ना टिकते हैं’, थाने के अंदर बनाई रील; पुलिस को ही भनक नहीं

मानवी का नहीं लग सका पता

चार लड़कियां सिद्धिका(12), मानवी(8), अंशिका(13), अनन्या(12) नहर में नहाने गईं थीं. जिनमें अनन्या को समय रहते बचा लिया गया. जबकि सिद्धिका और अंशिका के शव नहर से बाहर निकाले गए हैं. वहीं मानवी की तलाश अभी भी जारी है.

Exit mobile version