Vistaar NEWS

MP: छिंदवाड़ा में चिकित्सा विभाग में फर्जीवाड़ा; 2 पंखे, 4 ट्यूबलाइट और 6 बल्ब एक लाख रुपये में खरीदे गए

Officers and employees were found absent in the veterinary office in Chhindwara.

छिंदवाड़ा में पशु चिकित्सा कार्यालय के ऑफिस में अधिकारी और कर्मचारी नदारद मिले.

Chhindwara News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में पशु चिकित्सा विभाग में फर्जीवाड़ा सामने आया है. यहां पशु चिकित्सा कार्यालय में 2 पंखे, 4 ट्यूबलाइट और 9 वाट के 6 बल्ब की खरीदी की गई थी. जिसका भुगतान 1 लाख 350 रुपये किया गया. वहीं घोटाला सामने आने के बाद जिम्मेदार फोन नहीं उठा रहे हैं. विस्तार न्यूज़ की टीम जब पशु चिकित्सालय कार्यालय पहुंची तो ऑफिस पर ताला लगा हुआ था.

बिना काम किए ही पैसे देने की बात कही थी

पूरा मामला छिंदवाड़ा जिले के सुरला खापा स्थित पशु चिकित्सालय का है. विस्तार न्यूज़ की टीम जब पशु चिकित्सालय के ऑफिस पर पहुंची तो सभी कर्मचारी और अधिकारी नदारद मिले. ऑफिस के गेट पर ताला लगा था. इसके बाद पशु चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर शैलेंद्र ठाकुर को जब फोन किया गया तो उन्होंने फोन भी नहीं उठाया. इसके बाद गांव वालों की मदद से पशु चिकित्सालय के केयर टेकर धनोती बाई को बुलाया गया. जब गेट खुला तो 2 कमरों में फैन और ट्यूबलाइट लगे थे.

धनौती बाई ने बताया, ‘कि ‘साहब कभी-कभी ऑफिस आते हैं. साहब ने मेरे नाती को वायरिंग करने के लिए 2 हजार रुपये देने की बात कही थी लेकिन हमने काम नहीं किया.’

अधिकारियों ने बात करने से किया इनकार

वहीं विस्तार न्यूज की टीम ने जब पशु चिकित्सा अधिकारी HGS पक्षवार से मामले में बात करनी चाही तो उन्होंने इनकार कर दिया. अधिकारी का कहना है कि 2 साल के लिए मेंटेनेंस के लिए दिया गया है और उसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: MP Rain: मंडला में बारिश के कारण फंसे 20 लोगों का रेस्क्यू, छतरपुर में सुजारा बांध के 12 और बरगी के 9 गेट खोले जाने से देवास में अलर्ट

Exit mobile version