Input: अर्पित बड़कुल
MP News: गौशाला शब्द सुनकर सबके जहन में सिर्फ यही आता है कि ये जगह बेसहारा पशुओं का रैनबसेरा है. लेकिन मध्यप्रदेश के दमोह जिले की एक गौशाला ऐसी भी है, जहां ग्रामीण एवं जरूरतमंद छात्र-छात्राएं पढ़कर अपनी कल को बेहतर बना सकेंगे.
दरोगा की टीम की मेहनत रंग लाई
दरअसल, इस लाइब्रेरी की शुरुआत तेंदूखेड़ा क्षेत्र में हुई, जो शिक्षा के क्षेत्र को नई दिशा देने वाली एक सराहनीय पहल है. आचार्य श्री दयोदय गौशाला में उपनिरीक्षक नीतेश जैन एवं उनकी टीम सत्यम जैन, अजय यादव, हर्ष राजपूत समेत एक दर्जन युवाओं की टोली के अथक प्रयासों से निःशुल्क लाइब्रेरी की शुरुआत की गई, जो ग्रामीण एवं जरूरतमंद छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा का सशक्त केंद्र बनेगी.
मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने किया शुभारंभ
इस प्रेरणादायी पहल का उद्घाटन संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री धर्मेद्र सिंह लोधी के द्वारा किया गया. शिक्षा ही समाज के उत्थान की सबसे मजबूत नींव है और ऐसी निःशुल्क लाइब्रेरियां ग्रामीण अंचलों के विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती हैं.
यह लाइब्रेरी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं, विद्यालयीन विद्यार्थियों एवं उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर युवाओं के लिए ज्ञान का भंडार साबित होगी.लाइब्रेरी केवल पुस्तकों का संग्रह नहीं, बल्कि यह उन छात्र-छात्राओं के सुनहरे भविष्य का मंदिर है. जहां सपनों को ऊंची उड़ान और परिश्रम का फल मिलता है. उपनिरीक्षक नीतेश जैन और उनकी टीम का यह प्रयास समाज के लिए प्रेरणास्रोत है, जो यह संदेश देता है कि यदि संकल्प मजबूत हो तो सीमित संसाधनों में भी बड़ा परिवर्तन संभव है.
ये भी पढे़ं: MP की इस गौशाला में मिलेंगी मुफ्त में शिक्षा, मंत्री ने किया शुभारंभ
