Vistaar NEWS

MP News: इंदौर में इंस्टाग्राम और फेसबुक से हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, खंडवा से 5 पिस्टल के साथ 2 गिरफ्तार

STF arrsets two accused who supplied weapons

STF ने हथियारों की सप्लाई करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

MP News: मध्य प्रदेश में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का एसटीएफ ने भंडाफोड़ किया है. आरोपी इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिए हथियारों की सप्लाई कर रहे थे. मामले में एसटीएफ ने खंडवा में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 5 अवैध पिस्टल भी बरामद हुई है. हालांकि एसटीएफ की कार्रवाई के दौरान पिस्टल बनाने वाला आरोपी भागने में कामयाब रहा.

UP और हरियाणा में करते थे हथियारों की तस्करी

अवैध हथियारों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे राज्य स्तरीय विशेष अभियान के तहत एसटीएफ इंदौर को एक बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ ने खण्डवा जिले में कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच अवैध पिस्टल मैगजीन सहित जब्त की हैं. कारवाई के दौरान पिस्टल बनाने वाला आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है. एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश के साथ ही उत्तर प्रदेश और हरियाणा में हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी खंडवा में है. सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम ने खंडवा के थाना पदमनगर क्षेत्र से इंदौर–खण्डवा रोड पर घेराबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ा. गिरफ्तार आरोपियों के नाम पवन और राजू हैं. आरोपियों के पास से पांच अवैध पिस्टल मैगजीन सहित बरामद की गई हैं.

20-25 हजार में सप्लाई करते थे हथियार

पूछताछ के दौरान आरोपीयो ने बताया कि उनके द्वारा ये हथियार आधुनिक तरीके से तैयार करवाए जाते हैं. 20 से 25 हजार में इन हथियारों की वे सप्लाई करते थे. उन्होंने मध्य प्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी हथियार की सप्लाई की है. कार्रवाई के दौरान एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश लगातार की जा रही है.

ये भी पढे़ं: MP News: शाजापुर में मक्सी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी पटरी से उतरी, बड़ा हादसा होते-होते टला

Exit mobile version