Vistaar NEWS

MP News: 2 करोड़ का गांजा बरामद, उड़ीसा से 600 किलो लाकर MP-UP में खपाने की थी तैयारी

A truck loaded with ganja worth Rs 2 crore was caught in MP.

एमपी में 2 करोड़ के गांजे से भरा ट्रक पकड़ा गया.

MP News: मध्य प्रदेश में करीब 2 करोड़ का गांजा बरामद किया गया है. एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. एसटीएफ एसपी राजेश सिंह भदौरिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गांजे से भरे ट्रक के पकड़े जाने को लेकर जानकारी दी. मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

उड़ीसा से लाया गया था 600 किलो गांजा

मध्य प्रदेश में गांजा पकड़ने जाने को लेकर एसटीएफ एसपी राजेश सिंह भदौरिया ने प्रेस क्रॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि बुधवार को अनूपपुर जिले से करीब 600 किलो गांजा बरामद किया गया है. जैतहरी के घने जंगल मार्ग पर गांजे से भरा ट्रक पकड़ा गया है. मामले में दो आरोपी अंकित विश्वकर्मा और धनंजय सिंह पटेल को गिरफ्तार किया गया है. अंकित विश्वकर्मा सीधी और धनंजय सिंह पटेल सतना के निवासी हैं.

‘जंगल में माल उतारकर MP-UP में खपाने की तैयारी थी’

पुलिस अधीक्षक एसटीएफ राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि बुधवार की सुबह गांजा तस्करी की सूचना मिली थी. इसके लिए दो विशेष टीमें बनाई गईं थीं. दोनों टीमों को 5 भागों में बांटा गया था. तकनीकी माध्यमों का सहारा ले कर ट्रक को ट्रैक किया गया. जैसे ही ट्रक जंगलों में एंट्री लेने जा रहा था, ट्रक को पकड़ लिया गया. आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि गांजे को मैहर के जंगलों में उतारकर यूपी-एमपी में सप्लाई करने की तैयारी थी.

पब, क्लब, होटल में गांजा खपाने की थी तैयारी

पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. आरोपी पहले भी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. गांजा माफिया उड़ीसा, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत अन्य प्रदेशों में सक्रिय हैं. गांजे को पब, क्लब, होटल समेत कई स्थानों पर सप्लाई करने का प्लान था. एसटीएफ का दावा है कि जल्द ही गांजा माफिया को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: MP News: खुद के जिंदा होने का सबूत देने कलेक्ट्रेट पहुंचा किसान, कलेक्टर से कहा- कहिए तो मरकर दिखा दूं

Exit mobile version