Input- अफसर खान
Ratlam News: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में शनिवार शाम बड़ा हादसा होते-होते टल गया. रतलाम नाका स्थित औद्योगिक क्षेत्र में फेरिक सल्फेट बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक गैस रिसने से अफरा-तफरी मच गई. गैस की चपेट में आए मजदूरों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जिसके बाद लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे. वहीं हालत बिगड़ने पर 5 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया.
‘घटना के समय कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था’
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. रेडक्रॉस और सिविल अस्पताल की एंबुलेंस भी घटनास्थल पर बुलाई गई. कई प्रभावित कर्मचारियों को नर्सिंग होम और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के समय फैक्ट्री में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, पुराना गैस सिलेंडर लीकेज होने से दुर्घटना हुई है. फैक्ट्री रतलाम निवासी खान नामक व्यक्ति की बताई जा रही है.
10 फैक्ट्रियों में काम रोका गया
गैस रिसाव के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आसपास की करीब 10 फैक्ट्रियों में काम रोककर मजदूरों को तुरंत छुट्टी दे दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही रतलाम कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम सुनील जायसवाल, सीएसपी युवराज सिंह चौहान, औद्योगिक थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान और स्थानीय विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे भी मौके पर पहुंचे. प्रशासन ने मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: MP News: महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में भस्म आरती में बड़े बदलाव, नए साल को लेकर ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी बंद
