Vistaar NEWS

MP News: SC, ST और ओबीसी मोर्चे का महासम्मेलन, 20 सूत्रीय मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

Grand conference of SC, ST and OBC front in Bhopal.

भोपाल में SC, ST और ओबीसी मोर्चे का महासम्मेलन.

MP News: भोपाल के भेल दशहरा मैदान में SC, ST और ओबीसी मोर्चा का महासम्मेलन आज देखने को मिला. जहां अलग-अलग जिलों से लोग पहुंचे थे, हालांकि नौकरी, आरक्षण समेत 20 मांगों को लेकर यह सम्मेलन रखा गया था, जहां नेताओं ने भरे मंच से मांग नहीं पूरे होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

संयुक्त मोर्चा संतोष वर्मा के समर्थन में उतरा

जहां अलग-अलग जिलों के नेताओं ने खुले मंच से सरकार को चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द सरकार उनकी मांगे पूरी करें, वरना प्रदेश में बहुत जल्द बड़े पैमाने पर एक बड़ा आंदोलन देखने को मिलेगा. हालांकि इस मौके पर आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा मंच साझा करते हुए दिखाई दिए. हालांकि कई नेताओं ने संतोष वर्मा के समर्थन में कहा कि आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के बयान को तोड़ मरोड़ कर दिखाया गया है, जबकि वह समाज के हित के लिए काम कर रहे हैं.

सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

महासम्मेलन को संबोधित करते हुए संयुक्त संघर्ष मोर्चा नेताओं ने कहा कि प्रदेश में एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को शिक्षा, रोजगार, प्रशासन, न्यायपालिका और विकास की प्रक्रियाओं में लगातार उपेक्षा झेलनी पड़ रही है. वर्षों से हजारों बैकलॉग पद खाली पड़े हैं, पदोन्नति में आरक्षण लागू नहीं हो पा रहा है. संवैधानिक अधिकार सिर्फ फाइलों और कागजों तक सीमित रह गए हैं. कई मांगों को लेकर ये आंदोलन किया गया है. संयुक्त संघर्ष मोर्चा के नेताओं ने कहा है कि यह आंदोलन केवल आरक्षण और सामाजिक न्याय तक सीमित नहीं है, बल्कि यह संवैधानिक अधिकारों और प्रशासनिक निष्पक्षता की लड़ाई है.

संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने सरकार के सामने अपनी प्रमुख मांगें रखीं

संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने सरकार के सामने जो अपनी प्रमुख मांगें रखीं हैं, उनमें ये शामिल हैं.

ये भी पढे़ं: MP News: इंदौर में चिल्लर के पैसों से करोड़पति बना दिव्यांग भिखारी, खुद की कार के लिए रखा था ड्राइवर, 3 पक्के मकान बनवाए

Exit mobile version