Vistaar NEWS

‘रोती हुई आई…कॉल करने के लिए मोबाइल मांगा’, ढाबा संचालक ने सोनम के बारे में बता दी ये बड़ी बात

Ghazipur Dhaba operator Sahil said that Sonam had cried and asked for a mobile phone to talk to her family

गाजीपुर ढाबा संचालक साहिल ने बताया कि सोनम ने रोते हुए परिवार से बात करने के लिए मोबाइल मांगा था

Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड के मामले में पुलिस ने पत्नी सोनम रघुवंशी को हिरासत में ले लिया है. एडीजी पीयूष मोर्डिया ने बताया कि नंदगंज पहुंच कर पुलिस ने लड़की से बात की. उसने बताया कि उसे फीवर है. इसलिए उसे डॉक्टर को दिखाया गया. इसके बाद उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है. यह जानकारी शिलांग पुलिस को दे दी गई है. उनकी टीम यहां पहुंच रही है. उन्होंने आगे बताया कि आगे की कार्रवाई उनके द्वारा की जाएगी. जब उस लड़की से पूछा गया कि यहां कैसे पहुंची तो उसने कुछ खास नहीं बताया. शिलांग पुलिस फ्लाइट से पटना पहुंची है और वहां से गाजीपुर के रास्ते में है.

‘सोनम ने कॉल करने के लिए मोबाइल मांगा था’

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर स्थित नंदगंज के ढाबा संचालक साहिल ने बताया कि वो (सोनम रघुवंशी) रात करीब एक बजे आई थी. रोते हुए बोल रही थी कि भैया घर में कॉल करना है. हम अपना मोबाइल दिए तो कॉल किया. फिर हमने कहा कि आप बैठ जाइए. साहिल ने आगे कहा कि हमने पुलिस को फोन किया तो पुलिस यहां आई. फिर उनको (सोनम रघुवंशी) पुलिस यहां से लेकर गई. सोनम पूरी तरह अकेली थी. कहां जा रही थीं और कहां से आ रही थीं, इसके बारे में हमें जानकारी नहीं है.

ढाबा संचालक को हिरासत में लिया गया

पुलिस ने ढाबा संचालक साहिल को हिरासत में लिया. पुलिस साहिल से सोनम रघुवंशी और राजा हत्याकांड के बारे में सवाल पूछेगी.

रची थी राजा की हत्या की साजिश!

सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह पर आरोप है कि दोनों ने मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची. राज ने अपने तीन दोस्तों विशाल सिंह, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत को भी अपने प्लान में शामिल किया था. सूत्रों के अनुसार सोनम और राजा के पहुंचने से पहले ही तीनों को गुवाहाटी भेज दिया गया था, वहां से तीनों मेघालय के शिलांग पहुंचे. उन्होंने किराये पर स्कूटी ली और प्लान के अनुसार सोनम और राजा के पीछे-पीछे डबल डेकर एरिया तक पहुंचे, वहीं सोनम ने राजा को अकेले उस इलाके में ले जाकर उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: MPL-2 में दिखेंगे IPL स्टार, 12 जून से शुरू होगी प्रतियोगिता; RCB के कप्तान रजत पाटीदार भी दिखाएंगे अपना जलवा

जानिए पूरी टाइमलाइन

ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ 20 मई को हनीमून मनाने के लिए इंदौर से रवाना हुए थे. शिलांग तक सीधी फ्लाइट ना होने के कारण पहले इंदौर से बेंगलुरु गए, फिर बेंगलुरु से गुवाहाटी पहुंचे. 20 मई को कपल गुवाहाटी पहुंचा. जहां उन्होंने 51 शक्तिपीठों में से एक कामाख्या मंदिर में दर्शन किए.

इसके बाद 22 मई को शिलांग रवाना हुए. परिजनों ने बताया कि गुवाहाटी से शिलांग पहुंचने तक दोनों से संपर्क था, लेकिन 24 मई को कोई संपर्क नहीं हुआ. दोनों की आखिरी लोकेशन शिलांग के पास ओसारा हिल्स पर मिली है. वहीं जो स्कूटी उन्होंने किराए पर ली थी वो लावारिस हालत में मिली थी. जांच के दौरान 2 जून को खाई में राजा रघुवंशी का शव मिला था.

Exit mobile version