Vistaar NEWS

Indore: शराब पार्टी के बाद चली गोली, फायरिंग में युवती की मौत; अस्पताल में छोड़कर फरार हुए दोस्त

A girl died after being shot during firing in Indore.

इंदौर में फायरिंग के बाद गोली लगने से युवती की मौत हो गई.

Girl Death After Firing In Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में शराब पार्टी के बाद हुई फायरिंग में 24 साल की युवती की मौत हो गई. गोली युवती की आंख में लगी थी. जिसके बाद करवाने का बहाना करके युवती के दोस्त घायल को बॉम्बे अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए. जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

पूरा मामला लसूडिया क्षेत्र में देर रात का है. जहां भावना सिंह नाम की युवती अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी मना रही थी. तभी अचानक पार्टी में फायरिंग हुई. इस दौरान गोली युवती की आंख में लग गई. शोर होने के बाद युवती के दोस्त उसे अस्पताल ले गए. अस्पताल में परिवार को सूचना देने की बात कहकर सभी दोस्त मौके से फरार हो गए. इसके बाद डॉक्टर्स ने युवती का इलाज शुरू किया. लेकिन इस दौरान युवती की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Gwalior: 12 साल की लड़की ने चार साल के बच्चे को मार डाला, शव को दफनाने के बाद पुलिस से बोली- मैं उसको घर छोड़ आई

अस्पताल प्रबंधन ने दी पुलिस को जानकारी

24 साल की युवती के बाद जब दोस्त वापस नहीं आए तो अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद की चेन से सुराग मिलने पर पुलिस को युवती के बारे में जानकारी हुई. युवती की की चेन पर RR मेंशन बिल्डिंग का पता था. इसके आधार पर पुलिस युवती के घर पहुंची.

ग्वालियर की रहने वाली थी युवती

पुलिस के मुताबिक भावना सिंह ग्वालियर की रहने वाली थी और इंदौर में किराए के मकान में रहती थी. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रात में लड़के शराब पार्टी कर रहे थे इस दौरान गोली चली है. फिलहाल पुलिस CCTV के आधार पर अस्पताल छोड़कर भागने वाले युवकों की पहचान कर रही है.

Exit mobile version