GIS 2025 First Day Highlights: ‘देश का दिल’ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) अब निवेश की नई इबारत लिखने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के मानव संग्राहलय में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS 2025) का शुभारंभ किया. दो दिवसीय इस समिट में शामिल होने के लिए 60 देशों के 133 विदेशी प्रतिभागी भोपाल पहुंचे हैं. पहले दिन अडानी, अवाडा और हिंडाल्को ग्रुप में MP में निवेश का ऐलान किया. इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार और एनएचएआई के बीच प्रदेश में 1 लाख करोड़ की सड़कें बनाने के लिए MOU साइन हुआ.
24-25 फरवरी को होने वाले इस समिट में 6 विभागीय सम्मेलन, 6 कंट्री सेशन और 10 सत्र होंगे. PM मोदी और मेहमानों के स्वागत के लिए भोपाल को दुल्हन की तरह सजाया गया है. GIS 2025 से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें विस्तार न्यूज का लाइव ब्लॉग पेज के हाइलाइट्स-
GIS 2025 LIVE Updates: MP में बनेंगी 1 लाख करोड़ की सड़कें
MP सरकार और NHAI के बीच हुआ MOU
GIS में हुआ MOU
विस्तार न्यूज पर बोले MP के PWD मंत्री राकेश सिंह – आगामी 5 सालों में 60 हजार करोड़ के हाई स्पीड कॉरिडोर का होगा निर्माण
भोपाल से इंदौर और जबलपुर के बीच बनेगा हाई स्पीड कॉरिडोर
GIS 2025 LIVE Update: अडानी-अवाडा ग्रुप ने किया इंवेस्टमेंट का ऐलान
अडानी ग्रुप – 2.10 लाख करोड़
अवाडा ग्रुप – 50 हजार करोड़
हिंडाल्को- 15 हजार करोड़
GIS 2025 LIVE Updates: देश, विदेश के प्रमुख को उद्योगपतियों के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का वन टू वन का जारी
– अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी, गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन नादिर गोदरेज, पतंजलि आयुर्वेद के चेयरमैन आचार्य बालकृष्ण, अरविंद मिल्स के वाइस चेयरमैन कुलीन लाल भाई, टोरेंट पावर के डायरेक्टर जिगिश मेहता, एनटीपीसी के चेयरमैन गुरदीप सिंह के साथ की वन टू वन चर्चा
– दिन भर चलेगा उद्योगपतियों के साथ 121 का दौर
– 67 उद्योगपतियों के साथ होनी है चर्चा
– भारत के साथ रूस, इटली, स्विट्जरलैंड, पोलैंड, मोल्दोवा, जिंबॉब्वे, उज़्बेकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, युगांडा थाइलैंड, मलेशिया और कनाडा समेत कई विदेशी देशों के उद्योपतियों के साथ निवेश को लेकर चर्चा
GIS 2025 LIVE Update: PM मोदी ने निवेशकों के ट्रिपल T का दिया मंत्र
PM मोदी ने कहा- ‘भारत के विकसित भविष्य में Textiles, Tourism और Technology की बड़ी भूमिका रहने वाली है…’
“भारत के विकसित भविष्य में Textiles, Tourism और Technology की बड़ी भूमिका रहने वाली है…” – PM Modi#globalinvestorssummit #gisbhopal #madhyapradesh #investments #pmmodi #vistaarnews @narendramodi pic.twitter.com/fh40aQDUAQ
— Vistaar News (@VistaarNews) February 24, 2025
GIS Investors Summit 2025:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”बीता दशक भारत के लिए एनर्जी सेक्टर की अद्वतीय ग्रोथ का रहा है. खासतौर पर ग्रीन एनर्जी को भारत ने वो कर दिखाया है जिसकी कल्पना तक मुश्किल थी. बीते दस वर्षों में करीब 70 बिलियन डॉलर रेन्यूवल एनर्जी सेक्टर में निवेश हुआ है. इससे दस लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर बने हैं. इसका भी एमपी को फायदा मिला है. आज एमपी पॉवर सरप्लस है, यहां करीब 31 हजार मेगावॉट पॉवर जेनरेशन कैपेसिटी है. इसमें 30 प्रतिशत क्लीन एनर्जी है. रीवा सोलर प्लांट देश के सबसे बड़े सोलर पार्क में से एक है, कुछ दिन पहले ओमकांरेश्वर में फ्लोटिंग पार्क भी शुरू हुआ है. सरकार द्वारा बीना रीफाइनरी कॉप्लेक्स पर 50 हजार करोड़ का निवेश किया गया है. एमपी के इंफ्रास्ट्रक्चर को एमपी सरकार अपनी नीतियों से सपोर्ट कर रही है. एमपी में 300 से ज्यादा इंडस्ट्रियल जोन हैं. सभी निवेशकों के लिए यहां बेहतर रिटर्न की अपार संभावनाएं हैं.”
Global Investors Summit 2025 LIVE Updates: PM मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”मैंने लाल किले से कहा है कि यही समय है, सही समय है. आपके लिए एमपी में निवेश करने का यही समय है, सही समय है.”
GIS 2025 LIVE Updates:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”बीते दशक में भारत ने इंफ्रास्ट्रचर के बूम का दौर देखा है. मैं कह सकता हूं इसका बहुत बड़ा फायता एमपी को मिला है. देश के दो बड़े शहरों को जोड़ने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का बड़ा हिस्सा एमपी से होकर गुजरता है. एक तरफ एमपी को मुंबई के पोर्ट्स के लिए तेज कनेक्टिविटी मिल रही है, दूसरी तरफ यह उत्तर भारत के राज्यों को भी कनेक्ट कर रहा है. आज एमपी में पांच लाख किलोमीटर का रोड नेटवर्क है. एमपी के इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर मॉर्डन एक्सप्रेस वे से जुड़ रहे हैं. यानी कि लॉजिस्टिक्स से जुड़े सेक्टर की तेज ग्रोथ तय है. हवाई कनेक्टिविटी की बात करें तो ग्वालियर और जबलपुर के टर्मिनल को भी एक्सपेंड किया है. एमपी के रेल नेटवर्क भी मॉर्डन बनाया जा रहा है. एमपी में रेल नेटवर्क का सौ प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन किया जा चुका है. भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तस्वीरें आज भी लोगों का मन मोह लेती हैं. इसी तर्ज पर एमपी के 80 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्कीम के तहत मॉर्डन बनाया जा रहा है.”
Global Investors Summit 2025 LIVE Updates: PM मोदी का संबोधन
GIS में PM मोदी ने कहा- ‘एमपी में हर वो संभावना है जो एमपी को जीडीपी के हिसाब से भी टॉप के राज्यों में ला सकता है. बीते दो दशक में एमपी ने ट्रांसफॉर्मेशन का दौर देखा है. एक समय था जब यहां बिजली पानी की बहुत दिक्कतें थीं. कानून व्यवस्था की हालत को और भी खराब थी. ऐसे में उद्योगों का विकास मुश्किल था. बीते दो दशकों में लोगों के सपोर्ट से यहां की बीजेपी सरकार ने गवर्नेंस पर फोकस किया. दो दशक पहले तक लोग एमपी में निवेश करने से डरते थे. आज एमपी ने निवेश के लिए टॉप के राज्यों में अपना स्थान बना लिया है. जिस एमपी में कभी खराब सड़कों के कारण बसें भी नहीं चल पाती थीं. वो आज भारत की ईवी क्रांति के लीडिंग स्पेस में से एक है. जनवरी 2025 तक करीब दो लाख ईवी एमपी में रजिस्टर हुए. यह करीब 90 प्रतिशत ग्रोथ है. यह दिखाता है कि एमपी आज मैन्युफैक्चरिंग के लिए भी शानदार डेस्टिनेशन बनता जा रहा है. मैं मोहन जी को बधाई देता हूं कि उन्होंने इस वर्ष को उद्योग और रोजगार वर्ष के तौर पर मनाने के फैसला किया है.’
Global Investors Sumnmit 2025 LIVE:
“इस भव्य आयोजन के लिए मैं मोहन यादव और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.”- GIS समिट में बोले पीएम मोदी#investorssummit #madhyapradesh #globalinvestorssummit2025 #investorssummit2025 #vistaarnews @DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @narendramodi pic.twitter.com/Dm3a964JV5
— Vistaar News (@VistaarNews) February 24, 2025
GIS 2025 LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”मध्य प्रदेश आबादी के हिसाब से देश में पांचवें नंबर पर है. एग्रीकल्चर के मामले में भारत के टॉप के राज्यों में है. मिनिरल्स के मामले में भी टॉप 5 राज्यों में है. मध्य प्रदेश को जीवनदायनी मां नर्मदा का भी आशीर्वाद प्राप्त है.
GIS 2025 LIVE Update: PM मोदी का संबोधन
PM मोदी ने कहा- एग्रीकल्चर, मिनरल्स में MP आगे
निवेश के लिए MP टॉप राज्यों में शामिल
GIS 2025 LIVE Update: PM मोदी ने किया GIS 2025 का शुभारंभ
पीएम मोदी ने ‘इन्वेस्ट मध्य प्रदेश – ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025’ का किया उद्घाटन#investorssummit #globalinvestorssummit2025 #investorssummit2025 @DrMohanYadav51 #vistaarnews @CMMadhyaPradesh @narendramodi pic.twitter.com/zeVhS8Bk9w
— Vistaar News (@VistaarNews) February 24, 2025
GIS 2025 LIVE: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में PM मोदी का संबोधन
PM मोदी ने कहा- ‘साथियों भारत के इतिहास में ऐसा अवसर पहली बार आया है, जब पूरी दुनिया भारत के लिए इतनी आशावादी है. पूरी दुनिया में चाहें सामान्य जन हों, अर्थनीति के एक्सपर्ट हों या देश को सभी को भारत से बहुत आशाएं हैं. पिछले कुछ हफ्तों में जो कमेंट्स आए हैं वो भारत में हर निवेशक का उत्साह बढ़ाने वाले हैं, कुछ दिन पहले ही वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि भारत आने वाले दिनों में दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा. वहीं एक और प्रतिनिधि का कहना है कि दुनिया का भविष्य भारत में है. क्लाइमेंट चेंज पर यूएन की एक संस्था ने भारत को सुपर पॉवर कहा था. इस संस्था ने यह भी कहा कि जहां कुछ देश सिर्फ बातें करते हैं. वहीं भारत नतीजे लाकर दिखाता है. हाल में एक रिपोर्ट में बताया कि भारत कैसे ग्लोबल सप्लाई चेन में उभर रहा है. मैं कई उदाहरण दे सकता हूं, जो भारत पर दुनिया के विश्वास को दिखाते हैं. यह विश्वास भारत के हर राज्य में भी दिखाई देता है. यही विश्वास मैं यहां ग्लोबल इंवेस्टर समिट में भी देख रहा हूं.’
PM Modi in Global Investors Summit 2025 LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”राजाभोज की इस पावन नगरी में आप सभी का स्वागत करना मेरे लिए गर्व की बात है. यहां इंडस्ट्री से अलग अलग सेक्टर के साथी आए हुए हैं. विकसित मध्य प्रदेश से विकसित भारत की यात्रा में बहुत ही अहम है. इस भव्य आयोजन के लिए मैं मोहन जी और उनकी पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई देता हू्ं. ‘
PM Modi in Global Investors Summit: PM मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”मुझे आने में विलंब हुआ, इसके लिए आपकी क्षमा चाहता हूं. कल जब मैं यहां पहुंचा तो एक बात याद आयी कि आज दसवीं और 12वीं के छात्रों की एग्जाम है. उसका समय और मेरा राजभवन से निकलने का समय क्लैश हो रहा था. उसके लिए संभावना थी कि सिक्योरिटी के कारण रास्ते बंद कर दिए जाएं और तो बच्चों को कठिनाई हो जाए. इसलिए मैंने निकलने में ही 15-20 मिनट लेट कर दिया. इसके लिए आप लोगों को जो असुविधा हुई, उसके लिए क्षमा मांगता हूं.”
PM Modi in GIS 2025 LIVE: पीएम मोदी ने कहा- भारत के इतिहास में ऐसा पहला अवसर
GIS 2025 LIVE: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में PM मोदी का संबोधन शुरू
PM मोदी ने देर से आने पर मांगी माफी
GIS 2025 LIVE: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ, PM मोदी ने देर से आने पर मांगी माफी
CM Mohan Yadav in GIS 2025 LIVE: CM मोहन यादव ने कहा- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की थीम ही अपने आप में उत्साहवर्धक है
“ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की थीम ही अपने आप में उत्साहवर्धक है…”- मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव@narendramodi #investorssummit #globalinvestorssummit2025 #investorssummit2025 @DrMohanYadav51 #vistaarnews @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/zlMuwDPBz3
— Vistaar News (@VistaarNews) February 24, 2025
GIS 2025 LIVE Updates: PM मोदी के लिए खंडवा से आई खास भेंट
▶️PM मोदी के लिए खंडवा से आई खास भेंट, भेजने वाले का नाम सुनकर चौंक जाएंगे!@narendramodi @BJP4MP @BJP4India #gisbhopal @ChetanyaKasyap #investorssummit @CMMadhyaPradesh #globalinvestorssummit2025 #investorssummit2025 @DrMohanYadav51 #vistaarnews @anchal87shukla pic.twitter.com/muO28Hnz6l
— Vistaar News (@VistaarNews) February 24, 2025
Global Investors Summit LIVE Update: MP में औद्योगिक संभावनाओं पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन
औद्योगिक संभावनाओं पर केंद्रित लघु फिल्म ‘मध्य प्रदेश-अनंत संभावनाएं’ का प्रदर्शन
Global Investors Summit LIVE Update:
CM मोहन यादव ने कहा, ”प्रधानमंत्री ने सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास का मंत्र दिया है. इसमें यह संदेश समाहित है कि जब संभावनाओं के अनंत आकाश में आशाओं की जोत जलाते हैं तो एक नहीं सभी के आंगन रौशन होते हैं. यही हमारी सनातन संस्कृति गौरवशाली विरासत भी है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के संकल्प भारतवासियों ने लिया है. हमारा लक्ष्य देश को 35 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है. विकसित भारत के इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मध्य प्रदेश अपने योगदान के लिए प्रतिबद्ध है. इसी अनुक्रम में आगामी पांच वर्ष में राज्य की अर्थव्यवस्था को दो गुना करने का लक्ष्य निश्चित किया है. जिसके लिए हम लगातार गतिशील हैं.”
Global Investors Summit LIVE Update: CM मोहन यादव ने PM मोदी को भेंट किया महाकाल मंदिर का चित्र
GIS 2025 CM Mohan Yadav LIVE: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में CM मोहन यादव का संबोधन
CM मोहन यादव ने कहा, ”प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की सरकार सतत विकास और औद्योगिक विकास की दिशा में निर्वाध रूप से आगे बढ़ रही है. इस समिट की थीम ही अपने आपव में उत्साह वर्धक है. प्रदेश में अमीम संभावनाओं को दर्शाती है.”
GIS 2025 CM Mohan Yadav LIVE:
मोहन यादव ने कहा, ”प्रधानमंत्री की उपस्थिति आज एक नया रिकॉर्ड किया जाता है. अभी तक गूगल पर भोपाल सर्च करने पर गैस त्रासदी के माध्यम से अतीत की एक काली छाया को लेकर एक कष्ट महसूस करता था. आज प्रधानमंत्री की मौजूदगी से आज भोपाल एक ग्लोबल तौर पर एक ऩई पहचान बनाने जा रहा है.”
CM Mohan Yadav 2025 in GIS LIVE: CM मोहन यादव ने GIS को संबोधित करते हुए कहा-
MP में निवेश की अनंत संभावनाएं
निवेश प्रोत्साहित करने के लिए रोड मैप तैयार किया
अगले 5 साल में निवेश दोगुने करेंगे
GIS 2025 LIVE Updates: GIS में शामिल होने वेल वाले बड़े उद्योगपतियों को लिस्ट
Global Investors Summit LIVE: देश के हृदय में आपका स्वागत है, अभिनंदन है
CM मोहन यादव ने GIS को मेहमानों को किया संबोधित
Global Investors Summit LIVE: CM मोहन यादव का संबोधन शुरू
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को संबोधित कर रहे CM मोहन यादव
GIS LIVE Updates: GIS को लेकर बोले मध्य प्रदेश डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला
कहा- ‘औद्योगिक क्रांति जो प्रदेश में हो सकती है उसका मार्ग ये समिट प्रशस्त करेगा’
“औद्योगिक क्रांति जो प्रदेश में हो सकती है उसका मार्ग ये समिट प्रशस्त करेगा.”- GIS को लेकर बोले मध्य प्रदेश डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला#investorssummit #madhyapradesh #bhopal #globalinvestorssummit2025 #investorssummit2025@rshuklabjp #vistaarnews @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/ZAfmGQh2lb
— Vistaar News (@VistaarNews) February 24, 2025
Global Investors Summit LIVE: GIS में 6 विभागीय सम्मेलन, 6 कंट्री सेशन, 10 सत्र होंगे
विभागीय सम्मेलन
1. आईटी और प्रौद्योगिकी
2. नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा
3. पर्यटन विभाग
4. खनन
5. एमएसएमई और स्टार्टअप
6. नगरीय विकास
7. प्रवासी मध्यप्रदेश
कंट्री सेशन
1. वैश्विक दक्षिण सत्र
2. जर्मनी
3. जापान
4. कनाडा
5. अफ्रीका
6. लैटिन अमेरिका
सत्र
1. फार्मा और मेडिकल डिवाइस
2. कौशल विकास
3. वस्त्र और परिधान
4. खाद्य प्रसंस्करण और बागवानी
5. लॉजिस्टिक्स
6. रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट
7. वन
8. एमएसएमई
9. सहकारिता
GIS 2025 LIVE Updates: GIS में 60 देशों के 133 विदेशी प्रतिभागी होंगे शामिल
10 राजदूत- मेक्सिको, ब्राजील, अर्जेंटीना, पेरू, अंगोला, बुर्किना फासो, मोरक्को, मोल्दोवा, नेपाल, जिम्बाब्वे
8 उच्चायुक्त- ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, फिजी, जमैका, लेसोथो, रवांडा, सेशेल्स, युगांडा
7 कौंसल जनरल- जापान, जर्मनी, मलेशिया, स्विट्जरलैंड, इटली, थाईलैंड, ताइवान
11 चार्ज-दे-अफेयर्स / मिनिस्टर कमर्शियल्स/अन्य वरिष्ठ राजनयिक-
यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, नीदरलैंड, पोलैंड, ताइवान, दक्षिण अफ्रीका, कोस्ट्रा रिका, पनामा, मैक्सिको, टोगो, सुनोवेनिया
6 मेंबर ऑफ मिनिस्टर / एमपी/महापौर-
जिंबॉब्वे के उप मंत्री, उल्पानोवस्क क्षेत्र, रूस की सरकार का प्रतिनिधिमंडल, मेयर और गेराईस क्रॉस टाउन काउंसिल के अध्यक्ष, हाउस ऑफ लार्ड्स, यूके के सदस्य, ओटावा मेयर, नॉर्वे के पूर्व मंत्री
11 ओनोरेरी कौंसल- बुल्गारिया, जिबूती, अल्बानिया, तुवालु, हैती, म्हांमार, पलाऊ, पोलैंड, दक्षिण कोरिया, रोमानिया, उजबेकिस्तान
66 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से भागीदारी-
विश्व बैंक, WAIPA, जेट्रो, TAI TARA, इंडो जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स, भारत आयरलैंड परिषद, सिंगापुर इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स, कोरिया इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंडो पोलिश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री
GIS 2025 LIVE Updates: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पार्किंग प्लान
1149 इलेक्ट्रिक वाहन ले जाएंगे आयोजन स्थल तक
तीन प्रकार के ई-बस के अलावा 973 कार भी शामिल
पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार होगी
गवर्नमेंट ऑफिशियल्सः स्मार्ट सिटी पार्किंग और वीआईपी पार्किंग नंबर 2 में व्यवस्था होगी. अधिकारी अपने वाहन से आयोजन स्थल तक जा सकेंगे
गेस्ट ऑफ़ ऑनर (फाइव स्टार कैटेगरी): वीआईपी पार्किंग नंबर वन. यहां से एमपीआईडीसी द्वारा वाहन की व्यवस्था की जाएगी
गेस्ट ऑफ़ ऑनर (अन्य): 23वीं बटालियन ग्राउंड। अपने वाहन से जा सकेंगे
स्पेशल इनवाइटीः रीजनल कॉलेज, डेमोंसट्रेशन स्कूल और पुलिस रेडियो ग्राउंड (स्मार्ट सिटी पार्क के पास) यहां से ई-बस और ट्रैवलर आयोजन स्थल तक पहुंचाया जाएगा
मीडियाः पुलिस रेडियो ग्राउंड (स्मार्ट सिटी पार्क के पास) और मैरिज गार्डन (पुलिस रेडियो ग्राउंड के पास)। यहां से ई-बस और ट्रैवलर आयोजन स्थल तक पहुंचाया जाएगा
फॉरेन डेलीगेटः सैर सपाटा में पार्किंग, फिर यहां से एमपीआईडीसी द्वारा वाहन की व्यवस्था की जाएगी
एनआरआई/ओसीआई / पीआईओ / एमपी डायस्पोराः पुलिस रेडियो ग्राउंड (स्मार्ट सिटी पार्क के पास)। यहां से एमपीआईडीसी द्वारा वाहन की व्यवस्था की जाएगी
डेलिगेट्स (जो होटल में ठहरे हैं या स्थानीय): दशहरा मैदान की पार्किंग में परिवर्तन कर टीटीनगर मल्टी लेवल कार पार्किंग एवं राम मंदिर अटल पथ पर डेलीगेट्स के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गयी है। यहां से ट्रैवलर एवं अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों द्वारा डेलिगेट्स को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट – इंदिरा गाँधी मानव संग्रहालय तक ले जाया जाएगा
GIS 2025 LIVE: थोड़ी देर में PM मोदी करेंगे GIS 2025 का शुभारंभ
PM मोदी के रूट प्लान में बदलाव
बोट क्लब के रास्ते से जाएंगे PM मोदी
PM मोदी का स्वागत करेंगे CM मोहन यादव
GIS 2025 LIVE Updates: MP की अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई रफ्तार
PM मोदी 17 नीतियों की देंगे सौगात
▶️GIS में MP की अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई रफ्तार, PM मोदी 17 नीतियों की देंगे सौगात!@narendramodi @BJP4MP @BJP4India#investorssummit #globalinvestorssummit2025 #investorssummit2025 @DrMohanYadav51#vistaarnews @CMMadhyaPradesh @anchal87shukla @anchorviveks pic.twitter.com/Wk0WZAyNdl
— Vistaar News (@VistaarNews) February 24, 2025
GIS 2025 LIVE Updates: बुंदेलखंडी नृत्य की प्रस्तुति से सजेगा मंच
▶️ रोजगार के महाकुंभ का रंगारंग आगाज! बुंदेलखंडी नृत्य की प्रस्तुति से सजेगा मंच@narendramodi @BJP4MP @BJP4India#investorssummit #globalinvestorssummit2025 #investorssummit2025 @DrMohanYadav51#vistaarnews @CMMadhyaPradesh @anchorviveks pic.twitter.com/RRsMm5x1R0
— Vistaar News (@VistaarNews) February 24, 2025
GIS 2025 LIVE Updates: निवेश की नई इबारत लिखने को तैयार MP
60 देशों के उद्योगपति, 13 राजदूत, 500+ NRI होंगे शामिल
▶️60 देशों के उद्योगपति, 13 राजदूत, 500+ NRI…’ निवेश की नई इबारत लिखने को तैयार MP#pmmodi @narendramodi @BJP4MP @BJP4India#investorssummit #globalinvestorssummit2025 #investorssummit2025 @DrMohanYadav51#vistaarnews @CMMadhyaPradesh @AnchorRitusing @ranjanadubey85… pic.twitter.com/typVSvdSba
— Vistaar News (@VistaarNews) February 24, 2025
GIS 2025 LIVE Updates: PM नरेंद्र मोदी आज करेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ
24-25 फरवरी को भोपाल में सजेगा इंडस्ट्री लीडर्स का महामंच
GIS एमपी में निवेश की अनंत संभावनाओें पर होगा फोकस
राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में होने वाली समिट में प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश की औद्योगिक नीतियों का शुभारंभ करेंगे
देश-विदेश से आए निवेशकों, उद्योगपतियों, प्रवासी भारतीयों और स्टार्ट-अप्स को संबोधित करेंगे
समिट के लिए 25 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए
50 से अधिक देशों के 100 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि भोपाल आ रहे