Vistaar NEWS

GIS में PM नरेंद्र मोदी के लिए रहेगी ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी, 5 हजार जवान रहेंगे तैनात

5500 soldiers will be deployed for the security of Prime Minister Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे 5500 जवान

Global Investors Summit: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) होने जा रही है. इसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समिट का शुभारंभ करेंगे. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. सुरक्षा के लिए तैनात रहने वाले जवान मॉक ड्रिल कर रहे हैं. जहां-जहां पीएम का कार्यक्रम है, वहां-वहां मुआयना किया जा रहा है.

ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी होगी

पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में कोई कसर ना रहे, इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी के लिए ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी सिस्टम होगा. साढ़े 5 हजार जवान तैनात रहेंगे. पहली लेयर में SPG के जवान, दूसरी लेयर में IPS अधिकारी और तीसरी लेयर में मध्य प्रदेश पुलिस के जवान होंगे. IPS अधिकारियों की संख्या 25 होगी.

19 मिनट तक ट्रैफिक रोका जाएगा

राजा भोज एयरपोर्ट से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय तक जाने के लिए पीएम के काफिले को 15 किमी की दूरी कवर करने में 19 मिनट लगेंगे. 500 से ज्यादा कैमरों से निगरानी रखी जाएगी. जिस रूट से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरेगा वहां उस समय आम नागरिकों को जाने की रोक रहेगी.

ये भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान को फ्लाइट में मिली टूटी हुई सीट, Air India पर भड़कते हुए कही ये बात

कुशाभाऊ ठाकरे भवन का कंट्रोल SPG ने लिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को भोपाल आएंगे. GIS से एक दिन पहले कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर में मध्य प्रदेश के बीजेपी के सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. ये चर्चा 2 घंटे तक चलेगी. सरकारी योजनाओं के बारे में सवाल भी पूछेंगे. इसके लिए सुरक्षा की व्यवस्था पूरी कर ली गई है. सेंटर को SPG ने अपने कंट्रोल में ले लिया है. कन्वेशन सेंटर में बिना अनुमति एंट्री नहीं मिलेगी. एसपीजी के साथ मध्य प्रदेश पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

Exit mobile version