MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर के राजगढ़ पैलेस से हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां ऐतिहासिक राजगढ़ पैलेस, जहां इस समय ओबेरॉय ग्रुप का आलीशान होटल खोला गया है. यहां उस समय हड़कंप मच गया, जब निर्माण काम के लिए खुदाई की मिट्टी को बाहर रास्ते पर डाला गया. लेकिन बारिश के बाद मिट्टी में सोने के सिक्के दिखाई देने लगे. जैसे ही लोगों की नजर पड़ी, सोने के सिक्कों को लूटने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
500 सौ साल पुराने सोने के सिक्कों को लूटने के लिए मची होड़
पूरा मामला केबमीठा थाना क्षेत्र में एक ऐतिहासिक राजगढ़ पैलेस का है. जहां ओबेरॉय ग्रुप के आलीशान होटल के पास खुदी मिट्टी में सोने के सिक्के मिले हैं. कुछ लोगों की नजर इस मिट्टी पर पड़ी तो उनको सोने के कुछ सिक्के दिखाई दिए. इसके बाद जैसे ही यह खबर गांव में फैली तो सोना पाने की चाह में सैकड़ों लोग वहां पहुंचकर मिट्टी से सिक्के लेने के लिए खोजबीन में जुट गए, ऐसा लग रहा था कि मानो सिक्कों की लूट मच गई हो. हालांकि सूत्रों के मुताबिक 50 से 100 के बीच सिक्के मिले हैं. सिक्के गांव के ही 15 से 20 लोगों को मिले हैं. हालांकि अभी इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि सिक्के 500 सौ साल पुराने हैं और पूरी तरह सोने के हैं. खजाना मिलने की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
सरकार ने ओबेरॉय समूह को लीज पर दिया है होटल
हालांकि गांव में सोने के सिक्के किसको मिले हैं. ये जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है. MP सरकार ने राजगढ़ पैलेस को 5 स्टार होटल संचालित करने के लिए ओबेरॉय समूह को लीज पर दिया है. द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस चंद्रनगर के पास मानगढ़ और मनियागढ़ की पहाड़ियों के बीच स्थित है. यहां चारों तरफ दिल को सुकून देने वाली हरियाली दिखाई देती है.
ये भी पढे़ं: MP News: OBC आरक्षण पर कमलनाथ का BJP पर हमला, कहा- 27% रिजर्वेशन से जानबूझकर वंचित कर रही है सरकार
