MP News: मध्य प्रदेश में केवल कफ सीरप ही लोगों के लिए खतरा नहीं है बल्कि इससे भी बड़ा खतरा फर्जी डॉक्टर बन चुके हैं. बैतूल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां सरकारी स्कूल का एक शिक्षक पार्ट टाइम डॉक्टरी भी करते पाया गया है. शिक्षक ने अपने घर पर एक क्लिनिक खोल रखा था जहां वो मरीजों को धड़ल्ले से एलोपैथी दवाएं भी देता था. बिना डिग्री के इस डॉक्टर के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई शुरू की है और शिक्षा विभाग को भी इसकी सूचना भेजी गई है.
स्कूल शिक्षक बना फर्जी डॉक्टर
बैतूल में घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के चिखलपाटी गांव में रघुनाथ फौजदार का घर है. रघुनाथ कुंदीखेड़ा गांव के सरकारी प्राथमिक स्कूल में शिक्षक है लेकिन स्कूल जाने से पहले और स्कूल से लौटने के बाद रघुनाथ घर पर एक अवैध क्लिनिक भी संचालित कर रहा था जहां वो शिक्षक नहीं बल्कि डॉक्टर की हैसियत से मरीजों का इलाज करता था और ऐलोपैथिक दवाएं बेधड़क बेच रहा था. बिना डिग्री वाला ये डॉक्टर गांव-गांव जाकर भी लोगों का इलाज करता था. स्वास्थ्य अमले ने सूचना मिलने के बाद रघुनाथ के घर पर छापा मारा और वहां से बड़ी मात्रा में बायोमेडिकल वेस्ट सहित खुले इंजेक्शन वायल, सीरप, बीपी मशीन, स्टेथेस्कोप जब्त किया है.
असली शिक्षक लेकिन फर्जी डॉक्टर रघुनाथ अपने घर पर ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों में जाकर भी लोगों का इलाज करता था और दवाएं बेचता था. जिस समय स्वास्थ्य अमले ने रघुनाथ के घर पर छापा मारा तब वहां एक मरीज भी मिला जो पिछले कई साल से रघुनाथ को डॉक्टर समझकर इलाज करवा रहा था.
शिक्षक से पहले डॉक्टर का असिस्टेंट था
इतना गंभीर मामला सामने आने के बावजूद रघुनाथ के चेहरे पर शिकन नहीं है. उसके मुताबिक वो शिक्षक बनने से पहले किसी डॉक्टर का असिस्टेंट था और 500 रुपये की पगार पर काम करता था. बस इतने ही अनुभव के कारण वो शिक्षक बनने के बाद भी डॉक्टर का रोल निभा रहा था. रघुनाथ का कहना है कि वो सामान्य बीमारियों के लिए मरीजों को दवाएं देता है.
ये भी पढे़ं- दमोह में 100 रुपये के लिए दादी की हत्या कर दी, शराब के लिए पैसे ना मिलने पर नाती ने कुल्हाड़ी से किया वार
स्वास्थ्य विभाग ने इसके अलावा भी आमला ब्लॉक के जमबाड़ा गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर का क्लिनिक सील किया है. पिछले दिनों कफ सीरप से हुई मासूमों की मौत के बाद अब इन झोलाछाप फर्जी डॉक्टरों से निपटना एक बड़ी चुनौती है जो गांव-गांव खरपतवार की तरह फैले हुए हैं और लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं.
