Vistaar NEWS

MP: सरकारी स्कूलों में नहीं हो रहे एडमिशन, बंद होने की कगार पर पहुंचे, सांदीपनि विद्यालयों में मर्ज होंगे 2000 स्कूल

File Photo

File Photo

Government schools will be merged with Sandipani schools: मध्य प्रदेश सरकार स्कूल चलो अभियान चल रही है. लेकिन फिर भी स्कूलों में छात्रों के एडमिशन की संख्या बहुत कम है. प्रदेश के कई ऐसे स्कूल हैं, जहां छात्रों की संख्या 1 से लेकर 10 तक है. जिसके चलते कई स्कूल बंद होने की कगार पर हैं. हालांकि सरकार ने फैसला लिया है कि बहुत जल्द छात्रों के कम एडमिशन वाले स्कूलों को सांदीपनि विद्यालय में मर्ज किया जाएगा.

2000 स्कूल होंगे मर्ज

स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता और एडमिशन बढ़ाने को लेकर सरकार लगातार बड़े लंबे समय से काम कर रही है. लेकिन प्रदेश की कई ऐसे स्कूल हैं, जिसमें एडमिशन नहीं हुआ है. जिसके चलते सरकार ने फैसला लिया कि करीब 2000 सरकारी स्कूलों को सांदीपनि स्कूल में मर्ज किया जाएगा.
प्रदेश के करीब दो हजार स्कूल ऐसे हैं, जिनमें छात्रों की संख्या ओसत से कम है. मध्य प्रदेश में 265 सांदीपनि स्कूलों के लिए नए भवन बन रहे हैं. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल 116 सांदीपनि स्कूलों को नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा.

टीचर्स की टेंशन बढ़ी

पहले ही स्कूल शिक्षा विभाग ने टीचरों को टारगेट दिया था कि ज्यादा से ज्यादा एडमिशन अपने स्कूल में करें. लेकिन इसके बावजूद भी इस सत्र में कई ऐसे स्कूल है, जहां पर एडमिशन नहीं हुआ है. ऐसे स्कूलों के टीचर्स की टेंशन बढ़ती दिखाई दे रही है.

ये भी पढें: MP: खंडवा में एक ही परिवार के 4 लोगों ने अपनाया सनातन धर्म, हसीना बनी रुक्मिणी और राशिब बना राजकुमार

Exit mobile version