Republic Day: राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangu bhai Patel) ने 76वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर लाल परेड ग्राउंड (Lal Parade Ground) में ध्वजारोहण किया. यहां उन्होंने ध्वजारोहण के बाद का परेड का निरीक्षण किया और सलामी की. उन्होंने यहां मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, देश और दुनिया के उद्योग समूह के लिए निवेश का पसंदीदा डेस्टिनेशन बन रहा है.
सरकार ‘GYAN’ पर फोकस कर रही है- राज्यपाल
राज्यपाल ने कहा कि गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी (GYAN) के विकास के लिए सरकार काम कर रही है. राज्य सरकार मिशन मोड पर ये काम कर रही है. मध्य प्रदेश देश और दुनिया के उद्योग समूह के लिए निवेश का पसंदीदा डेस्टिनेशन बन रहा है.
‘प्रदेश को 78 हजार करोड़ का निवेश मिला’
उन्होंने कहा कि पहली बार औद्योगिक विकास को बल देते हुए सभी संभागों में रीजनल इंडस्ट्री मीट आयोजित की गई. प्रदेश को ग्लोबल इन्वेस्टमेंट का हब बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने जर्मनी और इंग्लैंड का दौरा किया. जहां से प्रदेश को 78 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले.
उन्होंने कहा कि अब तक 4 लाख, 17 हजार करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव मिला है. इससे चार लाख से अधिक व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा. ईज ऑफ़ लिविंग फॉर डूइंग बिजनेस के लिए मध्य प्रदेश जन विश्वास बिल पास किया गया. आष्टा और सीहोर में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स परियोजना स्थापित की गई.
‘उज्जैन का विक्रम मेला ग्वालियर मेले की तर्ज पर होगा’
राज्यपाल ने कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. सरकार ने ग्वालियर मेले के तर्ज पर उज्जैन विक्रम मेले का आयोजन किया जाएगा. सरकार द्वारा स्टार्टअप को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय योजना में सहभागिता हेतु 50 हजार से डेढ़ लाख रुपये की सहायता दी जा रही है.
‘7 लाख युवाओं को 5 हजार करोड़ के लोन दिए गए’
राज्यपाल ने कहा कि राज्य स्तरीय रोजगार दिवस पर 7 लाख युवाओं को 5 हजार करोड़ रुपये के रोजगार लोन उपलब्ध कराए गए. आगामी 5 वर्षों में 25 हजार पदों पर नियुक्ति के संबंध में जीएडी द्वारा कार्रवाई शुरू की गई है. प्रदेश में 18 खेलों की 11 खेल अकादमियों को आधुनिक और वैज्ञानिक पद्धति से खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने का कार्य कर रही है. पहली बार 4 हजार 892 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य सोयाबीन के उपार्जन किया गया.
