Vistaar NEWS

Bhopal: शराब पीने से रोकने पर GRP हेड कॉन्स्टेबल को पीटा और वर्दी फाड़ी; बचाने आए सिपाही से कहा- तुम हिंदू भाई हो, हट जाओ

When he stopped them from drinking, the head constable was beaten up and his uniform was torn.

शराब पीने से रोकने पर हेड कॉन्स्टेबल की पिटाई की और वर्दी फाड़ दी.

Bhopal GRP Constable Beaten: भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर में शराब पीने से रोकने पर युवकों ने GRP हेड कॉन्स्टेबल की पिटाई कर दी. नशे में धुत युवकों ने जवान की वर्दी भी फाड़ दी और जमकर गालीगलौज किया. वहीं जब दूसरे सिपाही हेड कॉन्स्टेबल को बचाने आए तो आरोपियों ने कहा कि तुम हिंदू भाई हो, इसलिए हट जाओ तुमसे मतलब नहीं है. घटना शनिवार देर रात की है. वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. फिलहाल मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी दो आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

बंसल वन की शॉप्स बंद कराने पहुंची थी GRP

GRP बंसल वन की शॉप्स और रेस्टोरेंट्स बंद कराने पहुंची थी. इसी दौरान कुछ युवक कार में बैठकर शराब पी रहे थे. पुलिस ने शराब पीने से रोका तो नशेड़ी युवक हाथापाई करने लगे और हेड कॉन्स्टेबल नजर दौलत खान की पिटाई कर दी. दूसरे सिपाही बचाने पहुंचे तो कहने लगे कि तुम हट जाओ, तुम हिंदू भाई हो. वीडियो में 3 युवक GRP की जीप के अंदर नजर दौलत खान को पीटते नजर आ रहे हैं.

मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, 2 फरार

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की है. पुलिस ने मुख्य आरोपी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है, जबकि 2 अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस का दावा है कि फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला, करणी सेना ने टायर-पत्थर फेंके, कहा- माफी नहीं मांगेंगे तो ये होता रहेगा

Exit mobile version