Vistaar NEWS

MP News: भोपाल में बंसल वन में GST का छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी के शक में द रास्ता हाउस और माय बार में कार्रवाई

GST raid on Bansal One in Bhopal.

भोपाल के बंसल वन पर जीएसटी का छापा.

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बंसल वन में जीएसटी की टीम ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि करोड़ों की टैक्स चोरी की आशंका को देखते हुए बंसल वन स्थित द रास्ता हाउस और माय बार पर जीएसटी की कार्रवाई हुई. रेणुका मिश्रा और श्रवण मिश्रा की फर्म एमके इंटरप्राइजेज के नाम से लायसेंस जारी है. GST के अधिकारी नरेंद्र सिंह चौहान समेत कई अधिकारी छापे की कार्रवाई में शामिल हैं.

खबर अपडेट की जा रही है…

Exit mobile version