Vistaar NEWS

MP News: रीवा में सराफा व्यापारी के ठिकाने पर GST का छापा, टैक्स चोरी को लेकर 12 सदस्यीय टीम कल से कर रही है कार्रवाई

In Rewa, the GST team raided the shop of a bullion trader.

रीवा में जीएसटी टीम ने सराफा कारोबारी की दुकान में छापेमारी की.

MP News: मध्य प्रदेश के रीवा के त्योंथर में सराफा व्यापारी के प्रतिष्ठान पर सतना जीएसटी विभाग की 12 सदस्यीय टीम ने की छापा मार कार्रवाई कल से जारी है. जीएसटी की कार्रवाई में दस्तावेजों, बिल-बुक और स्टॉक का गहन परीक्षण किया जा रहा है. कर चोरी की आशंका को लेकर की गई छापेमारी से व्यापारियों में मचा हड़कंप मच गया है.

कर चोरी और संदिग्ध लेनदेन को लेकर छापेमारी

पूरा मामला रीवा के त्योंथर तहसील के चाकघाट नगर का है. यहां जीएसटी विभाग की 12 सदस्यीय टीम की कार्रवाई से व्यापार जगत में हड़कंप मच गया है. सराफा व्यापारी के शंकर ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान चाकघाट पर जीएसटी की 12 सदस्यीय की टीम ने अचानक छापा मारकर जांच शुरू की, जो कल रात से जारी है. कर चोरी और संदिग्ध लेन-देन की को लेकर विभाग पूरी सख्ती के साथ दस्तावेज खंगाल रहा है.

GST कार्रवाई से मचा हड़कंप

मीडिया को जानकारी देते हुए राज्य कर अधिकारी पीयूष तिवारी ने बताया कि कार्रवाई अभी जारी है और सराफा व्यापारी से जुड़े विभिन्न दस्तावेज, बिल-बुक, स्टॉक रजिस्टर और डिजिटल रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की जा रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविक स्थिति सामने आएगी. छापेमारी की खबर फैलते ही चाकघाट में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है, वहीं अन्य व्यापारियों में भी विभागीय कार्रवाई को लेकर चिंता बढ़ गई है. जीएसटी विभाग की कार्रवाई से जिले भर में हड़कंप बचा हुआ है. विभाग लगातार दस्तावेज खंगाल रहा है. साथ में कार्रवाई की भी बात सामने आ रही है. अब देखना होगा की कार्रवाई पूरी होन तक कुछ मिलता है या नहीं?

ये भी पढ़ें: MP News: दूषित पानी मामले के बाद जबलपुर में पेयजल को लेकर सियासत तेज, कांग्रेस ने एक दिन का उपवास रखकर किया प्रदर्शन

Exit mobile version