Bhopal News: ड्रग्स जिहाद के आरोपी मछली परिवार के एक और सदस्य पर भोपाल जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. भोपाल कलेक्टर ने 30 शूटर के शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिए हैं. इस लिस्ट में मछली परिवार से जुड़ा शाहिद अहमद मछली बी शामिल है, जिसकी बंदूक का लाइसेंस रद्द किया गया है. इस मामले में करीब एक महीने से जांच चल रही थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने अब फैसला लिया है.
ये भी पढे़ं: Ujjain: बुर्के वाली महिला की हाथ की सफाई काम ना आई, शोरूम से चुराई ज्वेलरी, CCTV में देखकर मालिक ने रंगे हाथों पकड़ा
कार्रवाई के बाद भी कम नहीं हुई दादागिरी!
पिछले 3 महीने से लगातार मछली परिवार सुर्खियों में बना हुआ है. लव जिहाद और ड्रग्स मामले में प्रशासन ने भले ही इनके ठिकाने ध्वस्त कर दिए हैं, लेकिन हौसले अभी तक बुलंद हैं. एक दिन पहले ही भोपाल में ड्रग्स और लव जिहाद के आरोप में घिरे शारिक मछली के समर्थन में इंस्टाग्राम पर स्टोरी नहीं लगाने को लेकर एक युवक की पिटाई कर दी गई. शारिक के समर्थन में युवक के साथ जमकर मारपीट की है. इस मामले की पिपलानी थाने में पुलिस में लिखित में शिकायत की गई थी.
मछली परिवार के 14 लोगों पर 60 से ज्यादा मुकदमे
ड्रग्स जिहाद, लव जिहाद समेत कई मामले में आरोपी शारिक परिवार के 14 लोगों का नाम सामने आया है. इन लोगों पर 60 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. इसमें दुष्कर्म, पॉक्सो, अवैध तरीके से ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है. वहीं सारिक मछली पर हाफ मर्डर समेत दर्जन भर मामले दर्ज हैं. सारिक के अलावा यासीन अहमद और शाहवर सहित कई लोगों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं.
