Guna News: मध्य प्रदेश के गुना से दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां गाय को बचाने के लिए कुएं में उतरे पांच लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना धरनावदा गांव की बताई जा रही है. प्रशासन की लापरवाही के कारण ग्रामीणों ने गुस्सा जाहिर किया. घटनास्थल पर पहुंचे कलेक्टर की गाड़ी को घेर लिया.
जहरीली गैस के रिसने से हुआ हादसा
मंगलवार सुबह करीब 10 बजे का गुना जिले के धरनावदा गांव में हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि भदौरिया फार्म हाउस के कुएं में गाय गिर गई. जिसे बचाने के लिए एक के बाद एक 6 लोग कुएं में उतरे. लेकिन जब बहुत देर कुएं से बाहर नहीं आए तो ग्रामीणों को शक हुआ. इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. गेल की CISF इकाई, SDERF की टीम कुएं में उतरे लोगों को निकाला.
#BreakingNews : गाय निकालने कुएं में घुसे 5 लोगों की दम घुटने से हुई मौत…#madhya_pradesh #guna #tragedy #incident #VistaarNews @rasika_pandey pic.twitter.com/knmyJV5TPZ
— Vistaar News (@VistaarNews) June 24, 2025
पांचों मृत नागरिकों का पोस्टमार्टम करने के बाद उन्हें परिवार को सौंप दिया गया है. प्रशासन का कहना है कि कुएं में जहरीली गैस के रिसाव के कारण ये हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें: MP News: टूटी हुई बिजली तार की चपेट में आई बाइक, जिंदा जले 3 लोग, बिजली विभाग ने किया बड़ा ऐलान
गुस्साए ग्रामीणों ने कलेक्टर की गाड़ी घेरी
ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. रेस्क्यू के काम हीलाहवाली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन भी किया. घटनास्थल पर पहुंचे कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की गाड़ी को घेर लिया और नारेबाजी की. प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद लोग मान गए.
