Vistaar NEWS

MP News: पूर्वोत्तर से खुलेगी एमपी में विकास की नई राह! सीएम मोहन यादव गुवाहाटी में करेंगे निवेशकों से मुलाकात

cm_mohan_yadav

CM मोहन यादव

MP News: मध्य प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखने और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सीएम मोहन यादव असम के गुवाहाटी जाएंगे. सीएम 5 अक्तूबर को उद्योगपतियों और निवेशकों से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री निवेशकों से वन-टू-वन मुलाकात करेंगे. मध्य प्रदेश पूर्वोत्तर के उद्योगपतियों के लिए निवेश का आदर्श स्थल है. असम और अन्य राज्यों में फैले फार्मा हब, सीमेंट यूनिट्स, टी-रिसर्च और प्लांटेशन, लॉजिस्टिक केंद्र और पेट्रोकेमिकल्स जैसी सुविधाओं के साथ मध्य प्रदेश निवेशकों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धात्मक और भरोसेमंद वातावरण प्रदान करता है.

टेक्सटाइल्स से लेकर टूरिज्म में अपार संभावनाएं

टेक्सटाइल्स और अपैरल सेक्टर राज्य की परंपरागत और आधुनिक क्षमता का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करता है, जिससे निर्यात और रोजगार दोनों में वृद्धि संभव होती है. फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर में मध्य प्रदेश की ताकत निवेशकों को कच्चे माल, अनुसंधान एवं विकास और उत्पादन के अवसर प्रदान करती है. सीमेंट, मिनरल्स और इंजीनियरिंग, पेट्रोकेमिकल्स और केमिकल्स, टूरिज्म और वेलनेस, रिन्यूएबल एनर्जी और एनर्जी इक्विपमेंट तथा प्लास्टिक्स और पॉलिमर्स जैसे सेक्टर राज्य को निवेश के लिए बहुआयामी विकल्प प्रदान करते हैं.

निवेशकों से वन-टू-वन मुलाकात

सीएम गुवाहाटी में आयोजित होने वाले इंटरैक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज में नॉर्थ-ईस्ट के निवेशकों से संवाद करेंगे. इसके साथ ही सीएम निवेशकों से वन-टू-वन मुलाकात करेंगे. इस कार्यक्रम में असम के अलावा मिजोरम, नागालैंड, मेघालय, त्रिपुरा के निवेशक शामिल होंगे. निवेश के साथ ही रोजगार के अवसर में वृद्धि को लेकर भी चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें: Narsinghpur: स्कूल के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर एक दिन का उपवास, सुभाष पार्क चौराहे पर ग्रामीण समेत सरपंच माया विश्वकर्मा ने किया प्रदर्शन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राज्य के निवेश के प्रमुख सेक्टर और उद्योग-अनुकूल नीतियों की जानकारी देंगे। मुख्यमंत्री की संकल्पबद्धता और राज्य की मजबूत नीतियां निवेशकों को भरोसा देती हैं कि उनके व्यवसाय के लिए प्रदेश में हर तरह के संसाधन और अवसर उपलब्ध हैं. यह अवसर पूर्वोत्तर और मध्य प्रदेश के उद्योगों के लिए साझी संभावनाओं का नया मार्ग खोलेगा.

Exit mobile version