Vistaar NEWS

MP News: ग्वालियर में मिले 8 संदिग्ध बांग्लादेशी, वापस भेजने की तैयारी! पुलिस कर रही वेरिफिकेशन

Gwalior: 8 suspected Bangladeshis arrested in Maharajpura police station area, MP police verifying them

ग्वालियर एसएसपी धर्मवीर सिंह

MP News: मध्य प्रदेश में अवैध प्रवासियों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है. राज्य सरकार ऐसे विदेशी नागरिकता वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है, जिनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं हैं. इस मुहिम के तहत ग्वालियर में भी अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे लोगों को खोजा जा रहा है जो बिना अनुमति और वैध दस्तावेज के शहर में रहे हैं. पुलिस ने ऐसे 8 बांग्लादेशी नागरिकों का पता लगाया है, जिनकी भूमिका संदिग्ध है.

‘नागरिकों को डिपोर्ट कराया जाएगा’

ग्वालियर SSP धर्मवीर सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन और डीजीपी के निर्देश पर सर्चिंग की जा रही है. ग्वालियर में कई सारे लोगों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है, जिसकी एक प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया के तहत कोई विदेशी नागरिकता का व्यक्ति अवैध तरीके से रहता पाया जाता है तो उसे निष्कासित करने का काम किया जाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में महाराजपुरा थाना क्षेत्र में कुछ लोगों को चिह्नित किया गया है. उनका वेरिफिकेशन किया जा रहा है. इसके बाद इसकी सूचना राज्य सरकार को दी जाएगी. यदि इनकी नागरिकता विदेशी होगी तो इन्हें डिपोर्ट करने की कार्रवाई की जाएगी.

6 जिलों में मिले थे 386 संदिग्ध बांग्लादेशी

इससे पहले भी संदिग्ध बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. इसी साल जुलाई में 6 जिलों (ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, कटनी और शाजापुर) में 386 संदिग्ध बांग्लादेशी मिले थे. इनमें से 94 ग्वालियर में ही पाए गए थे. पुलिस की पूछताछ में इन लोगों ने राशन कार्ड, पहचान पत्र और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज पेश किए थे.

ये भी पढ़ें: MP Weather: मानसून की विदाई से पहले मौसम में घुली ठंडक, तापमान 4 डिग्री तक गिरा, 4 जिलों में बारिश का अलर्ट

जिन 94 लोगों को पकड़ा गया था, सभी ने अपने आप को पश्चिम बंगाल का निवासी बताया था. इसमें एक बांकुरा, एक पूर्व मिदनापुर, 30 पश्चिम मिदनापुर और हुगली से 62 व्यक्ति थे. पुलिस ने सभी के दस्तावेजों को जांच के लिए उनके बताए पते पर भेजा था.

Exit mobile version