Vistaar NEWS

टोल टैक्स को लेकर विवाद: कार ड्राइवर ने कर्मचारी पर चढ़ा दी कार, 200 मीटर तक घसीटा, VIDEO

toll_plaza

टोल टैक्स को लेकर विवाद

Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में टोल टैक्स को लेकर कार ड्राइवर और टोल प्लाजा कर्मचारी के बीच विवाद हो गया. कर्मचारी ने टोल टैक्स देने के लिए कहा तो कार ड्राइवर गुंडागर्दी कर जाने लगा. जब उसे रोकने की कोशिश की गई तो कार ड्राइवर ने कर्मचारी पर कार चढ़ा दी. इतना ही नहीं उसे 200 मीटर तक घसीटा भी. पूरी घटना CCTV पर कैद गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है.

टोल प्लाजा कर्मचारी पर चढ़ाई कार

मामला डबरा के बिलौआ में स्थित एमपीआरडीसी टोल प्लाजा का है. यहां गुरुवार को एक कार ड्राइवर और टोल कर्मचारियों के बीच तीखा विवाद हो गया. टोल टैक्स देने से इनकार करने पर कार ड्राइवर और टोल प्लाजा कर्मचारी के बीच विवाद हो गया है. इसके बाद कार ड्राइवर ने कर्मचारी को अपनी गाड़ी से 200 मीटर तक घसीट दिया. इस घटना का वीडियो अब सामने आया है.

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक टोल कर्मचारी नाथू सिंह किरार ने कार चालक कल्याण सिंह से टोल शुल्क मांगा, जिसके बाद विवाद शुरू हुआ. कार ड्राइवर ने जबरन गाड़ी आगे बढ़ाई, जबकि उस समय रवि सिंह भी मौके पर मौजूद था. कर्मचारी द्वारा रोकने की कोशिश करने पर कार ड्राइवर ने उस पर गाड़ी चढ़ा दी और उसे गाड़ी से 200 मीटर तक घसीटा. इसके बाद चालक ने ब्रेक लगाकर कर्मचारी को नीचे फेंक दिया और मौके से फरार हो गया. यह पूरी घटना टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.

ये भी पढ़ें- Free Ration Scheme: आपका नाम भी हो सकता है मुफ्त राशन योजना से बाहर, तुरंत कर लें ये काम

दोनों पक्षों ने की सुलह

थाना प्रभारी इला टंडन ने बताया कि इस घटना में एक कर्मचारी घायल हुआ था. हालांकि, दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया है, जिसके चलते कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई.

Exit mobile version