Vistaar NEWS

Gwalior: 21 की साल की युवती से की जबरन शादी, फिर दो दोस्तों के साथ किया गैंगरेप, केस दर्ज

Representative Image

प्रतीकात्मक तस्वीर

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शर्मनाक खबर सामने आई है. जहां 21 साल की युवती से जबरन शादी और गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तलाश की जा रही है. 8 दिनों तक वन स्टॉप सेंटर में रहने के बाद पीड़िता ने आपबीती सुनाई है.

शादी न करने पर पिता को मारने की धमकी दी

ग्वालियर के झांसी रोड इलाके के नाका चंद्रबदनी में रहने वाली एक युवती से कालू उर्फ अनिल बाल्मीक ने छेड़छाड़ की. युवती के विरोध करने के बाद नवंबर 2024 में मामला झांसी रोड पुलिस थाना में दर्ज करवा दिया. इस मामले में आरोपी कालू पर कोर्ट में केस चल रहा है. समझौते के बहाने दुकान से सामान लेने जा रही पीड़िता को उसने अगवा कर लिया. युवती पर राजीनामा करने और केस वापस लेने के लिए दवाब डालने लगा.

जिस एंबुलेंस में कालू ने युवती को अगवा किया, उसमें कंपू इलाके से दोस्तों मुकीम और डिंकू उर्फ आमिर खान बैठा लिया. इसके बाद नशीली पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया. जब युवती होश में आई तो उसने लहंगा पहन रखा था. युवती ने शादी का विरोध किया. तो आरोपी और उसके साथियों ने धमकी देते हुए कहा कि शादी नहीं करोगी तो पिता और भाई को मार देंगे. आरोपी कालू जबरन मांग भरी और वरमाला पहना दी.

ये भी पढ़ें: Gwalior से दिल दहलाने वाला मामला आया सामने, 10 रुपये की सिगरेट उधार नहीं देने पर चलाईं 15 गोलियां

तीनों आरोपियों ने किया रेप

बाद में पीड़िता को शहर के लक्कड़खाना इलाके में ले आए और तीनों ने उसके साथ रेप किया. किसी को इस बारे में ना बताने की धमकी दी. वहीं 2 दिनों से युवती के लापता होने की रिपोर्ट परिजनों ने पुलिस थाने में दी. कोर्ट में जब पेशी हुई तो पीड़िता ने आरोपियों के पक्ष में बयान दिए. कोर्ट में पेशी के बाद पीड़िता को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया. यहां से आने के बाद उसने सारी बात अपनी सहेली को बताई. युवती ने 5 मई को परिजन से सारी बात बताई इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, किडनैपिंग समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया. फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं.

Exit mobile version