Vistaar NEWS

MP News: एमपी की सबसे बड़ी साइबर ठगी मामले में बड़ा खुलासा, उज्जैन के नागदा से जुड़े तार, 6 आरोपी गिरफ्तार

Digital Arrest

डिजिटल अरेस्ट

Ujjain News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) स्थित रामकृष्ण मिशन (Ramkrishna Mission) के सचिव स्वामी सुप्रदिप्तानंद को 26 दिन तक डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) में रखकर ढाई करोड़ रुपये से अधिक की ठगी के मामले के बड़ा खुलासा हुआ है. मामले के तार उज्जैन के नगादा से जुड़े हैं. शनिवार यानी 19 अप्रैल की शाम नागदा पहुंची ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई कर एक युवती सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक आरोपी उज्जैन व रतलाम का है.

दूसरे अपराध से भी जुड़े तार

ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम के रतनसिंह राठौड़ के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों के बैंक खातों में डिजिटल अरेस्ट के शिकार हुए स्वामी सुप्रदिप्तानंद से की गई ढाई करोड़ की राशि के कुछ हिस्से मिले. ठगी का मुख्य सरगना उदय पिता महेंद्र कुमार फिलहाल फरार है. गौरतलब है कि ग्वालियर जिले के रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी सुप्रदिप्तानंद को 26 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 2.70 करोड़ रुपए की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया था. स्वामी ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम शाखा ग्वालियर में दर्ज कराई थी. पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की तो राज्य की सबसे बड़ी सायबर ठगी की लिंक नागदा से जुड़ी मिली. बता दें कि सायबर ठगी के अलावा फर्जी बैंक खातों को किराए से देने, फर्जी सिम, गेमिंग एप से ठगी जैसे मामलों में भी नागदा के लोग शामिल मिले है. आरोपियों के पास से 9 लाख 90 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन मिला.

ये भी पढ़ें: पराली जलाने को लेकर पहली FIR दर्ज, 4 किसानों पर ढाई-ढाई हजार का जुर्माना लगाया गया

बंधन बैंक की पूर्व प्रबंधक भी शामिल

मंडी थाना प्रभारी एएल गवरी के अनुसार ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने नागदा से राहुल पिता किशोर कहार (उम्र 22) निवासी चेतनपुरा, तुषार पिता हेमंत गोमे (26 वर्ष) निवासी श्रीराम कॉलोनी, करण पिता महेंद्र विनाग्या (19 वर्ष), मुख्य आरोपी उदय का भाई निवासी हाऊसिंग बोर्ड, शुभम पिता प्रहलाद सिंह राठौड़ (23 वर्ष), विश्वजीत पिता कानूलाल बार्मन (42 वर्ष) निवासी लोनेड सिटी रतलाम, काजल पिता राजेश जायसवाल (27 वर्ष) निवासी इंदिरा नगर उज्जैन को नागदा में छापामार कार्रवाई कर पकड़ा है. हैरत है कि आरोपियों में शहर के बंधन बैंक शाखा की पूर्व प्रबंधक काजल जायसवाल की प्रमुख भूमिका मिली है. इनके बैंक खातों में ढाई करोड़ की ठगी में से 9 लाख 90 हजार का ट्रांजेक्शन मिला है.

वाट्सएप चैटिंग व बैंक ट्रांजेक्शन से धराए ठग

पुलिस के अनुसार ग्वालियर क्राइम ब्रांच द्वारा मामले की पड़ताल में नागदा के हाऊसिंग बोर्ड निवासी उदय कुमार के वाट्सएप की चैटिंग पकड़ में आई. जिसके बाद साइबर टीम की जांच में महाठगी से जुड़े लोगों की लिंक एक के बाद एक करके खुलती चली गई. उदय के वाट्सएप चैटिंग में रामकृष्ण मिशन के सचिव को डिजिटल अरेस्ट में रख ढाई करोड़ की ठगी के ट्रांजेक्शन के कुछ हिस्से का ही अभी पता चला है.

Exit mobile version