Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक बेहद ही मार्मिक तस्वीर सामने आई है. यहां एक दिव्यांग पीड़ित दंडवत होकर न्याय की गुहार लगाते हुए कलेक्ट्रेट में हुई जन सुनवाई में पहुंचा. दबंगों ने पीड़ित की बेटी और बहू के साथ दुष्कर्म किया था. कई बार शिकायत के बावजूद इस मामले में सुनवाई नहीं हो रही थी, जिसके बाद दिव्यांग ने यह कदम उठाया.
दंडवत होकर दिव्यांग ने लगाई न्याय की गुहार
मामला ग्वालियर जिले के भितरवार थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले एक दिव्यांग की बेटी और बहू के साथ दबंगों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पीड़ित ने कई बार शिकायत दर्ज कराई, लेकिन इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. ऐसे में परेशान दिव्यांग पीड़ित दंडवत होकर कलेक्टर जन सुनवाई में पहुंचा.
मध्य प्रदेश | ग्वालियर में दबंगों ने बेटी और बहू से किया दुष्कर्म, दंडवत होकर दिव्यांग ने लगाई न्याय की गुहार#MadhyaPradesh #Gwalior #RapeCase #VistaarNews pic.twitter.com/Az8NLZY6PX
— Vistaar News (@VistaarNews) May 27, 2025
जान के लिए गिड़गिड़ाया दिव्यांग
जन सुनवाई के दौरान पीड़ित दिव्यांग ने बच्चों की जान के लिए गिड़गिड़ाते हुए गुहार लगाई. न्याय के लिए गुहार लगाते हुए दिव्यांग ने कहा कि दबंगों ने उसकी बेटी और बहू के साथ रेप किया. इसके बाद दबंग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. साथ ही बच्चों की जान को भी खतरा है. पीड़ित ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
ये भी पढ़ें- जून में एक्सप्लोर करें MP की ये जगहें
भूख हड़ताल की चेतावनी
पीड़ित दिव्यांग ने इस मामले में सुनवाई न होने पर अगली बार भूख हड़ताल की चेतावनी दी है. दिव्यांग ने कहा कि सुनवाई नहीं होने पर अगली बार वह कलेक्ट्रेट के बाहर भूख हड़ताल करेगा. उसके बाद CM हाउस के बाहर आमरण अनशन की भी चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें- MP के इन छात्रों को फ्री में मिलेगा लैपटॉप, बस करना होगा ये काम
